डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य का तंज, अब जाएं या न जाएं सपा नहीं आने वाली...

Deputy CM Keshav Maurya's taunt, go now or not, SP will not come...

डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य का तंज, अब जाएं या न जाएं सपा नहीं आने वाली...

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव यूपी विधानसभा चुनाव हारने के बाद शनिवार को पहली बार नोएडा पहुंचे। बता दें कि मुख्यमंत्री रहने के दौरान वर्ष 2012 से 2017 तक वह कभी नोएडा नहीं आए। माना जाता है कि उसके पीछे यह अंधविश्‍वास था कि जो मुख्‍यमंत्री नोएडा आता है उसकी कुर्सी चली जाती है।

नोएडा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव यूपी विधानसभा चुनाव हारने के बाद शनिवार को पहली बार नोएडा पहुंचे। बता दें कि मुख्यमंत्री रहने के दौरान वर्ष 2012 से 2017 तक वह कभी नोएडा नहीं आए। माना जाता है कि उसके पीछे यह अंधविश्‍वास था कि जो मुख्‍यमंत्री नोएडा आता है उसकी कुर्सी चली जाती है।

हालांकि नोएडा आने और 2017 के बाद 2022 के चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कर योगी आदित्‍यनाथ ने यह मिथक तोड़ दिया। अखिलेश के नोएडा दौरे को लेकर डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने उन पर तंज कसा। केशव मौर्य ने कहा कि अब वह नोएडा जाएं या न जाएं, सपा नहीं आएगी। 

Read More नोएडा : नामी बिल्डर के ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई

अखिलेश यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में चोरी-डकैती बढ़ी है। भ्रष्‍टाचार चरम पर है। उधर, शनिवार को कानपुर दौरे पर रहे डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने अखिलेश के नोएडा दौरे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में तंज कसते हुए कहा कि अब वह नोएडा जाएं या न जाएं समाजवादी पार्टी आने वाली नहीं है। बता दें कि इसके पहले प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भी नोएडा न आने को लेकर अंधविश्‍वास को लेकर कहा था कि जिस मुख्‍यमंत्री को कहीं आने-जाने से कुर्सी जाने का डर लगता हो उसे मुख्‍यमंत्री बनने का हक नहीं है। 

Read More मुंबई : मनसे, सपा और एआईएमआईएम के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस; कांग्रेस अपनी मूल विचारधारा से बंधी है, क्योंकि वह सत्ता की नहीं, बल्कि विचारों की लड़ाई लड़ रही है - हर्षवर्धन सपकाल

रघुवर प्रधान की प्रतिमा का अनावरण 
नोएडा दौरे पर आए अखिलेश यादव ने रघुवर प्रधान की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर नोएडा उन्‍होंने एक सभा को सम्‍बोधित भी किया। मिशन 2024 की तैयारी में जुटे अखिलेश के इस नोएडा दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। बता दें कि इस बार समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव राष्‍ट्रीय लोकदल से गठबंधन करके लड़ा था।

Read More मुंबई : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, हरियाणा और मुंबई में स्थित 15 परिसरों पर तलाशी अभियान

गौतमबुद्धनगर की तीनों विधानसभा सीटों में से सिर्फ एक सीट जेवर ही राष्ट्रीय लोकदल के खाते में गई है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने नोएडा और दादरी सीट पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। तीनों ही सीटों पर गठबंधन के प्रत्‍याशियों को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि नोएडा और दादरी की सीट पर सपा प्रत्‍याशियों ने टक्‍कर अच्‍छी दी और अपनी जमानत बचाने में कामयाब रहे थे। 

Read More मुंबई : 26/11 मुंबई आतंकी हमलों में शहीद पुलिस कांस्टेबल अंबादास पवार की पत्नी डिप्टी एसपी नियुक्त

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई
दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर; सिर कुचल जाने से 2 की मौत
ठाणे में ट्रैफिक जाम एक दुष्चक्र; व्यस्त सड़कों पर मैकेनिकल खराबी और ब्रेकडाउन
मुंबई : BMC चुनावों से पहले ट्रैफिक और सिविक मुद्दों पर चर्चा 
मुंबई : प्राइवेट वृद्धाश्रम बिना रजिस्ट्रेशन या रेगुलेशन के बढ़ते जा रहे हैं; रेगुलेट करने के लिए एक व्यापक पॉलिसी लाएगी महाराष्ट्र सरकार
पुणे : अतिरिक्त नगर आयुक्त पवनीत कौर ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, जिसमें सभी विभागों के प्रमुखों को निर्देश