गूगल मैप पर रास्ता पूछना खतरों से खाली नहीं, नहर में घुस गई कार...
Asking the way on Google Map is not free from dangers, the car entered the canal...
गूगल मैप ऐक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका उपयोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर गाड़ी से जाने के दौरान ज्यादातर वाहन चालक करते हैं। खासकर उन रूट्स पर जहां पहली बार यात्रा कर रहे हों और रास्ते का पता न हो।
मुंबई : गूगल मैप ऐक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका उपयोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर गाड़ी से जाने के दौरान ज्यादातर वाहन चालक करते हैं। खासकर उन रूट्स पर जहां पहली बार यात्रा कर रहे हों और रास्ते का पता न हो। गूगल आमतौर पर लोगों को आसान और जाम मुक्त रास्ता बताते हुए गंतव्य तक पहुंचा देता है, किंतु कई बार गूगल मैप पर रास्ता पूछना खतरों से खाली नहीं होता।
ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें गूगल मैप ने गलत रास्ता बताकर मुसीबत में डाल दिया हो। एक ऐसा ही मामला केरल के कडुथुरुथी से सामने आया है। यहां एक परिवार की कार को गूगल मैप ने रास्ता भटकाते हुए बड़े नहर में पहुंचा दिया। हालांकि आसपास के लोगों ने वक्त रहते पूरे परिवार को कार से बाहर निकाला और बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
खबर के अनुसार कर्नाटक का एक परिवार मुन्नार से एसयूवी कार से अलाप्पुझा घूमने जा रहा था। सुबह ये लोग कार से रवाना हुए थे। मुन्नार से निकलते समय इन लोगों ने गूगल मैप पर नेविगेशन लगा लिया था। इसके बाद कार चला रहा व्यक्ति गूगल के बताए रास्ते को फॉलो करने लगा। कडुथुरुथी में कुरुप्पंथरा कदवु के निकट अचानक कार एक बड़े नहर में जा घुसी।
पीड़ित परिवार ने बताया कि हम उसी मार्ग पर चल रहे थे, जो गूगल बता रहा था। गूगल ने सीधे जाने के लिए कहा, मगर वहां बड़ी नहर थी, जबकि नहर से पहले एक टर्न था। उन्होंने वहां टर्न इसलिए नहीं लिया, क्योंकि गूगल ने सीधे जाने के कह रहा था। सीधे जाने के बाद कार गहरी नहर में जा घुसी। कार के नहर में जाते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई।
आसपास के लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और एक-एक कर लोगों को नहर से बाहर निकाला। उन्होंने कार को भी खींचने का प्रयास किया, मगर वह सफल नहीं हुए। बाद में कार को बाहर निकालने के लिए एक लॉरी की मदद ली गई।
Rokthok Lekhani Epaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List