14.jpg)
1993 मुंबई सीरियल धमाकों के दोषी अब्दुल गनी की मौत
1993 में मुंबई ब्लास्ट के दोषी अब्दुल गनी तुर्क की नागपुर के जीएमसी अस्पताल में मौत हो गई। वो नागपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था। जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से वह बीमार था।
टैक्सी ड्राइवर अब्दुल गनी तुर्क को सेन्चुरी बाजार के मैनहोल के नीचे आरडीएक्स लगाने का दोषी पाया गया था। इस मैनहोल के ऊपर से एक बस के गुजरने से जबरदस्त विस्फोट हुआ था जिसमें 113 लोग मारे गए थे और 227 लोग घायल हुए थे। तुर्क को वाहनों में विस्फोटक पदार्थ लगाने का भी दोषी पाया गया था जिन्हें विभिन्न विस्फोट स्थलों पर खड़ा किया गया था।
अब तक फरार हैं दाऊद इब्राहिम और टाइगर मेमन
बता दें कि 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार धमाकों ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इसमें दाऊद इब्राहिम, याकूब मेमन और उसके भाई टाइगर मेमन ने मुख्य किरदार निभाए थे। धमाकों के मुख्य अभियुक्त दाऊद इब्राहिम और टाइगर मेमन अभी तक फरार हैं।
Rokthok Lekhani Epaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List