सरकार पर नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार का जोरदार हमला...राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार क्यों नहीं हो रहा है?

Leader of Opposition Ajit Pawar's strong attack on the government...Why is the state cabinet not expanding?

सरकार पर नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार का जोरदार हमला...राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार क्यों नहीं हो रहा है?

मुंबई : विधिमंडल अधिवेशन और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने पत्रकार परिषद लेकर ‘ईडी’ (एकनाथ-देवेंद्र) सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने ज्वलंत सवाल करते हुए कहा कि राज्य में बहुमत की सरकार होते हुए भी राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार क्यों नहीं हो रहा है?

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य में अतिवृष्टि घोषित करने की मांग उन्होंने राज्य सरकार से की है। इसी के साथ राज्य में बहुमत की सरकार होते हुए भी अधिवेशन क्यों नहीं लिया जा रहा है। अधिवेशन लेने के लिए तुम्हें किसने रोका है? ऐसा सवाल उन्होंने शिंदे-फडणवीस सरकार से पूछा।

Read More नागपुर : एमवीए सरकार के कार्यकाल के दौरान महायुति नेताओं को फंसाने की साजिश की जांच के लिए एसआईटी का गठन

राज्य में वर्तमान में अतिवृष्टि शुरू है। हमारे अनेक विधायकों ने अतिवृष्टि वाले क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण किया है। जनता की समस्याओं को विधिमंडल में उठाने का विधायकों को अधिकार है। जब अधिवेशन ही नहीं होगा तो वे सवाल कहां उठाएंगे? ऐसा सवाल उन्होंने पूछा।

Read More पुणे आरपीएफ ने "ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते" के तहत 246 बच्चों को माता-पिता से मिलवाया

राज्य में अतिवृष्टि घोषित किया जाए, इसके लिए राज्य सरकार को उन्होंने पत्र लिखा है। जुलाई महीने में बांध भर गए हैं। विदर्भ, मराठावाड़ा में कई किसानों का नुकसान हुआ है। इसलिए राज्य में अतिवृष्टि घोषित करो, ऐसा पवार ने कहा।

Read More बदलापुर: यूट्यूब पर वीडियो देखकर एक पढ़ा-लिखा युवक बना चेन स्नेचर, फिल्मी स्टाइल में करता था स्नेचिंग, चढ़ा पुलिस के हत्थे

 

Read More महाराष्ट्र में मंत्रिपरिषद के विभागों का आवंटन; सीएम फडणवीस के पास रहेगा गृह विभाग