नालासोपारा : रेलवे स्टेशनों पर पॉकेट मारो को आतंक…22 वर्षीय चोर गिरफ्तार
By: Rokthok Lekhani
On

Rokthok Lekhani
नालासोपारा : रेलवे स्टेशनों पर पॉकेट मारो को आतंक बढ़ता ही जा रहा है,इन्ही पर अंकुश लगाने हेतु आरपीएफ नालासोपारा द्वारा इनपर लगातार कार्रवाई कर रही है। नतीजतन मंगलवार को फिर आरपीएफ नालासोपारा ने 22 वर्षीय पॉकेट मार चोर को गिरफ्तार कर जीआरपी वसई के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, एसआईपीएफ अतुल कुमार,कांस्टेबल संदीप,संजय कुमार व कृष्ण कुमार ने एफओबी पर गश्त करते समय 01 पिक पॉकेटर को रंगे हाथ पकड़ा, पूछताछ के दौरान, पिक पॉकेटर 22 वर्षीय नीरज हरिलाल पटेल निवासी- कांदिवली पूर्व के पास ने नालासोपारा स्टेशन पर यात्री पर्स से जेब काटने का अपना गुनाह कबूल किया। पर्स की कीमत 2500 रुपये बताई गयी।
Today's Epaper
Tags:

