arriving
Mumbai 

लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों के रात में आने वाले गंतव्‍य स्‍टेशनों के लिए रेलवे ने बनाये विशेष नियम...

लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों के रात में आने वाले गंतव्‍य स्‍टेशनों के लिए रेलवे ने बनाये विशेष नियम...  ट्रेन से सफर के दौरान कई यात्री ऐसे होते हैं, जिनका गंतव्‍य स्‍टेशन रात में आता है, वो रात भर इस डर से सो नहीं पाते हैं कि कहीं उनका स्‍टेशन निकल न जाए. इस तरह पूरी रात जागते-जागते निकाल देते हैं और इस तरह अगले दिन नींद आती रहती है. आपको यह पता होना चाहिए कि रेलवे ने ऐसे यात्रियों के लिए नियम बना रखा है और इसके तहत ऐसे यात्रियों को जगाने की जिम्‍मेदारी टीटी की है. 
Read More...

Advertisement