on cyber helpline number
Mumbai 

साइबर हेल्पलाइन नंबर पर आए 1 लाख से ज्यादा कॉल्स, 26 करोड़ पीड़ितों को वापस, मुंबई पुलिस का काम काबिले तारीफ

साइबर हेल्पलाइन नंबर पर आए 1 लाख से ज्यादा कॉल्स, 26 करोड़ पीड़ितों को वापस, मुंबई पुलिस का काम काबिले तारीफ मुंबई: जब अंडरवर्ल्ड की दहशत अपने चरम पर थी, तब किसी सरगना की यह कॉल किसी की भी नींद उड़ा देती थी कि एक खोका या 10 पेटी तैयार रखना। मेरा आदमी आएगा, उसे दे देना। यदि कुछ गड़बड़ की, तो भेजा उड़ा दूंगा। उस दौर में रोज करीब 50 कॉल्स आते थे उगाही के। सरगना के पंटर हफ्ते की रकम अलग-अलग जगह से इकट्ठा करते थे। फिर इस रकम को अहमदाबाद और दूसरे कुछ खास शहरों में ले जाते थे।
Read More...

Advertisement