
नालासोपारा पुलिस स्टेशन इलाके में ज्वेलर की दिन-दहाड़े बंधक बनाकर धारदार हथियार से हत्या
Rokthok Lekhani
वसई : नालासोपारा पुलिस स्टेशन इलाके में एक ज्वेलर की दिन-दहाड़े बंधक बनाकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। लूट के इरादे से दो ‘ज्वेल थीफ’ शनिवार सुबह साक्षी ज्वेलर्स की दुकान में घुस गए थे। जब वह लूट की घटना को अंजाम देने में नाकाम रहे तो वे ‘ज्वेल थीफ’ कातिल बन गए और उन्होंने ज्वेलर को पहले बंधक बनाया और फिर पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो बदमाश लूट के इरादे से शनिवार सुबह करीब पौने ११ बजे ज्वेलरी शॉप पहुंचे थे। बदमाशों ने शॉप के भीतर घुसकर लूट की कोशिश की, लेकिन ज्वेलर किशोर वागरेचा (४६) ने शोर मचाना शुरू कर दिया। बदमाशों ने पकड़े जाने के डर से ज्वेलर का हाथ-मुंह बांध दिया और एक चाकू से उनकी हत्या कर दी। हालांकि, वहां मौजूद लोगों की मुस्तैदी की वजह से वे लूटपाट की घटना को अंजाम नहीं दे सके।
मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब एक महिला शॉप में आभूषण लेने आई। खून से लथपथ ज्वेलर्स मालिक की लाश देखकर महिला ने शोर मचा दिया। स्थानीय दुकानदारों में मृतक जैन को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, परंतु डॉक्टर ने उन्हें मृत करार दिया। वहीं बदमाश हत्या करके नालासोपारा स्टेशन की तरफ भाग गए। हालांकि, हत्या की वारदात सीसीटीवी वैâमरे में कैद हो गई।
डीसीपी प्रशांत वाघुंदे ने बताया कि सुबह करीब पौने ११ बजे लूट के इरादे से दो आरोपी ज्वेलरी शॉप में घुसे परंतु आभूषण लूटने में नाकाम रहे। पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने ज्वेलर्स मालिक की हत्या कर दी। फिलहाल ज्वेलरी शॉप के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। नालासोपारा पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Rokthok Lekhani Epaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List