मुंबई : सफाई कर्मियों ने 5 दिन में CSMT परिसर से उठाए 101 टन कचरा...

Mumbai: Sanitation workers collected 101 tons of garbage from CSMT premises in 5 days...

मुंबई : सफाई कर्मियों ने 5 दिन में CSMT परिसर से उठाए 101 टन कचरा...

मनपा प्रशासन ने आजाद मैदान और आसपास के इलाकों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए मनपा ने सोमवार मध्यरात्रि से बड़े पैमाने पर सफाई अभियान शुरू किया। इस अभियान में हजारों कर्मचारी और विभिन्न उपकरण लगाए गए। रात के समय कचरा प्रबंधन विभाग के 400 से अधिक कर्मचारी मैदान और परिसर की सफाई में जुटे रहे। जबकि मंगलवार को भी एक हजार से ज्यादा कर्मचारी सक्रिय रहे। मनपा ने पांच दिनों में कुल 101 टन कचरा इकट्ठा कर उसका निपटारा किया। विशेष बात यह रही कि आंदोलनकारियों ने भी प्रशासन को स्वच्छता कार्यों में सहयोग दिया।

मुंबई : मराठा समाज की ओर से आरक्षण को लेकर आजाद मैदान में 29 अगस्त से मोर्चा निकाला था। भारी संख्या में आंदोलकारियों के कारण बड़े पैमाने पर सेवा सुविधा का अभाव हुआ था। खासकर स्वच्छता की बड़ी जरूरत आन पड़ी थी, जिसको लेकर मराठा आंदोलनकारियों ने मनपा आयुक्त भूषण गगराणी से मिलाकर सफाई सहित अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने की गुहार लगाई थी।

मनपा प्रशासन ने आजाद मैदान और आसपास के इलाकों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए मनपा ने सोमवार मध्यरात्रि से बड़े पैमाने पर सफाई अभियान शुरू किया। इस अभियान में हजारों कर्मचारी और विभिन्न उपकरण लगाए गए। रात के समय कचरा प्रबंधन विभाग के 400 से अधिक कर्मचारी मैदान और परिसर की सफाई में जुटे रहे। जबकि मंगलवार को भी एक हजार से ज्यादा कर्मचारी सक्रिय रहे। मनपा ने पांच दिनों में कुल 101 टन कचरा इकट्ठा कर उसका निपटारा किया। विशेष बात यह रही कि आंदोलनकारियों ने भी प्रशासन को स्वच्छता कार्यों में सहयोग दिया।

Read More घाटकोपर में स्काईवॉक से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या !

मनपा प्रशासन ने आजाद मैदान और आसपास के क्षेत्रों में पानी, चिकित्सा सुविधा और शौचालय जैसी सेवाएं उपलब्ध कराईं। इसके साथ ही कचरा प्रबंधन विभाग ने आजाद मैदान, मनपा मुख्यालय के सामने बने सेल्फी पॉइंट और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पास विशेष टीमें तैनात की थीं।

Read More सायन इलाके में आवारा कुत्ते पर लोहे की रॉड से हमला करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार