भिवंडी : चोरी-छिनैती की वारदात बढ़ी... एक ही रात में 4 बड़ी वारदातें
Bhiwandi: Incidents of theft and snatching increased... 4 major incidents in one night
भिवंडी में अपराधियों ने बीती रात चोरी और घरफोड़ी की चार बड़ी वारदातों को अंजाम देकर शहरवासियों में दहशत फैला दी. अलग-अलग थानों में दर्ज मामलों से साफ है कि अपराधी अब संगठित तरीके से सक्रिय हो गए हैं। पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहली घटना शांतिनगर पुलिस थाने की हद में पोश एरिया अरिहंत सोसाइटी से सामने आई।
भिवंडी : भिवंडी में अपराधियों ने बीती रात चोरी और घरफोड़ी की चार बड़ी वारदातों को अंजाम देकर शहरवासियों में दहशत फैला दी. अलग-अलग थानों में दर्ज मामलों से साफ है कि अपराधी अब संगठित तरीके से सक्रिय हो गए हैं। पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहली घटना शांतिनगर पुलिस थाने की हद में पोश एरिया अरिहंत सोसाइटी से सामने आई।
यहां मेडिकल व्यवसायी संदीप सुभाषचंद्र दुबे के मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर चोर नकदी और सामान लेकर फरार हो गए। सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुबे ने चोरी का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। दूसरी वारदात कोनगांव पुलिस ठाणे क्षेत्र में दर्ज हुई। वासुदेव पाटील नगर स्थित जमुनाई अपार्टमेंट में रहने वाले अमोल ताराचंद परदेशी के घर में काम करने वाली महिला रश्मी रमेश देवरेकर ने 48 हजार रुपए नकदी चुराई। आरोपी महिला घरेलू कामकाज का भरोसा मिलने का फायदा उठाकर रकम लेकर फरार हो गया ।

