नालासोपारा : 26 जुलाई 2005 में आई बाढ़ जैसे हालात

Nallasopara: Flood like situation on 26 July 2005

नालासोपारा : 26 जुलाई 2005 में आई बाढ़ जैसे हालात

पालघर जिले की वसई तालुका में बीते दिनों से शुरू हुई मूसलाधार बारिश मंगलवार को भी जारी रही। भारी जलभराव से ज्यादातर इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। यातायात व्यवस्था ठप हो गई है। कई जगह रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने से ट्रेनों का परिचालन लगभग रोक दिया गया है।

मुंबई: पालघर जिले की वसई तालुका में बीते दिनों से शुरू हुई मूसलाधार बारिश मंगलवार को भी जारी रही। भारी जलभराव से ज्यादातर इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। यातायात व्यवस्था ठप हो गई है। कई जगह रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने से ट्रेनों का परिचालन लगभग रोक दिया गया है। बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। ज्यादातर नाले उल्टी दिशा में बह रहे हैं। कई गांवों का सम्पर्क टूट गया है। बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित नालासोपारा हुआ है। यहां 26 जुलाई 2005 में आई बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व मनपा की ओर से राहत व बचाव कार्य जारी है। जानकारी के अनुसार बीते चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने मंगलवार को वसई तालुका में बाढ़ का रूप ले लिया है। रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने से ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गई हैं।

 

Read More घाटकोपर में स्काईवॉक से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या !

सुबह के वक्त घरों से निकल चुके यात्रियों को दोपहर बाद तक रेलवे ट्रैक पर जलभराव के बीच पैदल चलकर घरों की ओर लौटते हुए देखा गया। बस, ऑटो सेवाएं भी बंद हैं। बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित नालासोपारा हुआ है। यहां 26 जुलाई 2005 में आई बाढ़ जैसे हालात हैं। नालासोपारा के सेंट्रलपार्क, तुलिंज, विजय नगर, स्टेशन रोड, संतोष भुवन, धनिवबाग, आचोले, एवरशाइन, लिंक रोड क्षेत्र में स्थिति ज्यादा खराब है। कई इलाकों के घरों में 3 से 4 फुट पानी भर गया है। नालासोपारा के तुलिंज पुलिस स्टेशन में भी पानी भर गया है, यहां एक से डेढ़ फीट जलभराव के बीच पुलिसकर्मी डयूटी करते देखे गए। घरों में पानी भरने की सूचना पर कई इलाकों की बिजली काट दी गयी है।

Read More अडानी समूह के धारावी पुनर्विकास को दिए गए टेंडर को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

बिजली विभाग का कहना है कि अधिक जलभराव वाले इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर बिजली आपूर्ति बंद की गयी है। सबसे बुरा असर दुकानदारों पर पड़ा है। दुकानों में पानी भर जाने से करोड़ों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। बारिश के दौरान समुद्र में हाई टाइड से नाले उल्टी दिशा में बह रहे हैं। मूसलाधार बारिश की वजह से डैम, नदी, नाले फिर से उफान पर हैं। भारी जल जमाव वाले क्षेत्रों में जाने वाले वाहन चालकों को रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से सुरक्षित रहने की अपील की है। फिलहाल कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। खबर लिखे जाने तक बारिश जारी थी।

Read More नवी मुंबई : अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार... एक फरार

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक
गोवा नाइट क्लब हादसे पर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त, कहा- किसी न किसी को जवाबदेह ठहराना होगा
मुंबई : 15 जनवरी मतदान; मतगणना: 16 जनवरी को; 29 नगर निगमों में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे; 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे
बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई
दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर; सिर कुचल जाने से 2 की मौत
ठाणे में ट्रैफिक जाम एक दुष्चक्र; व्यस्त सड़कों पर मैकेनिकल खराबी और ब्रेकडाउन