नवी मुंबई : देश का सबसे आधुनिक एयरपोर्ट होगा; 30 सितंबर 2025 से वाणिज्यिक उड़ानों की शुरुआत
Navi Mumbai: Will be the most modern airport in the country; Commercial flights will start from 30 September 2025
देश का सबसे आधुनिक एयरपोर्ट, नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को चालू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि हवाई अड्डे का निर्माण कार्य 94% हो चुका है. यहां से वाणिज्यिक उड़ानों की शुरुआत 30 सितंबर 2025 से होगी.
नवी मुंबई : देश का सबसे आधुनिक एयरपोर्ट, नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को चालू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि हवाई अड्डे का निर्माण कार्य 94% हो चुका है. यहां से वाणिज्यिक उड़ानों की शुरुआत 30 सितंबर 2025 से होगी. नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ₹16,700 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है. यह देश का सबसे आधुनिक एयरपोर्ट होगा, जहां अत्याधुनिक तकनीक, हरित ऊर्जा और विश्वस्तरीय सुविधाओं का समावेश होगा. इस एयरपोर्ट पर दुनिया का सबसे तेज बैगेज हैंडलिंग सिस्टम लगेगा. यात्रियों को हवाई अड्डे पर पैदल नहीं चलना होगा क्योंकि इसके एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल तक मेट्रो चलेगी.
इस हाईटेक एयरपोर्ट का निर्माण नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड कर रही है, जो अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड और CIDCO का संयुक्त उपक्रम है. इसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2018 में रखी थी. यह हवाई अड्डा मुंबई के मौजूदा एयरपोर्ट पर दबाव को कम करेगा और देश में बढ़ती हवाई यात्रा की मांग को पूरा करेगा. मुख्यमंत्री फडणवीस ने शनिवार को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और वन मंत्री गणेश नाइक के साथ एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि रनवे और टर्मिनल जैसी मुख्य संरचनाओं का काम पूरा हो चुका है. अब केवल इंटीरियर और बाहरी डिज़ाइन (फैसाड) जैसे अंतिम चरण के कार्य बचे हैं.
फडणवीस ने कहा कि एयरपोर्ट पर दुनिया का सबसे तेज बैगेज क्लेम सिस्टम लगाने की तैयारी है. बैगेज हैंडलिंग सिस्टम बेहद आधुनिक है. बैग के बारकोड को 360 डिग्री से पढ़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं यहां के बैगेज हैंडलिंग सिस्टम को ऐसा बनाया जाए जो पूरी दुनिया में सबसे तेज हो. मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि इस एयरपोर्ट को चारों दिशाओं से जोड़ा जाएगा. यात्री अपने शहर से ही बैगेज चेक करवा सकेंगे और बिना भारी सामान के सफर कर सकेंगे. इसके लिए मल्टी-सिटी बैगेज चेक-इन सुविधा तैयार की जा रही है.
इस प्रोजेक्ट की एक और खासियत है इसका “जीरो वॉकिंग कॉन्सेप्ट”. फडणवीस ने बताया कि दूसरे चरण में मेट्रो जैसी भूमिगत ट्रेन की सुविधा होगी जो यात्रियों को टर्मिनल से टर्मिनल तक ले जाएगी. इससे यात्रियों को पैदल चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वाहनों के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या भी नहीं होगी. यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रैवलेटर भी लगाई जाएंगी.

