मुंबई : मानखुर्द में कार के लेन-देन को लेकर दोस्त की हत्या... कामशेत पुलिस के हद्द में मिला शव
Mumbai: Friend murdered in Mankhurd over car transaction... Body found within Kamshet police limits
1.jpeg)
जब पुलिस टीम ने शव का मिलान किया तब पता छापा की वह मोहम्मद सलीम अब्दुल करीम वाहिद अंसारी का शव है। जांच में सामने आया कि अंसारी की हत्या उसके ही मित्र ने कार के लेन-देन को लेकर की थी। पुलिस ने मृतक के मित्रों के मोबाइल नंबरों की तकनीकी जांच, मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे के टोल नाकों और निजी सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान की और उसे लातूर से गिरफ्तार कर लिया गया।
मुंबई : मानखुर्द में रहने वाले मोहम्मद सलीम अब्दुल करीम वाहिद अंसारी की गुमशुदगी की जांच करते हुए पुलिस ने उसकी हत्या करने वाले दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक को आखिरी बार पिंपरी-चिंचवड़, पुणे क्षेत्र में अपनी कार एमएच 03 इएस 1507 के साथ देखा गया था, जिसके बाद से परिजनों से उसका संपर्क टूट गया था। जिसकी शिकायत पर मानखुर्द पुलिस ने 19 जून को रात गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस उपायुक्त जोन 6 समीर शेख के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधु घोरपडे ने पुलिस की तीन टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की। कार की आखिरी लोकेशन पुणे के भोसरी इलाके में मिली, जिसके बाद टीम ने घटनास्थल के आसपास जांच की तो, इसी दौरान कामशेत पुलिस क्षेत्र में टोल नाके के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई।
जब पुलिस टीम ने शव का मिलान किया तब पता छापा की वह मोहम्मद सलीम अब्दुल करीम वाहिद अंसारी का शव है। जांच में सामने आया कि अंसारी की हत्या उसके ही मित्र ने कार के लेन-देन को लेकर की थी। पुलिस ने मृतक के मित्रों के मोबाइल नंबरों की तकनीकी जांच, मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे के टोल नाकों और निजी सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान की और उसे लातूर से गिरफ्तार कर लिया गया।