चेंबूर : चिता कैम्प में सरकारी जमीन पर हुए अवैध निर्माण तोड़े जायेंगे - बावनकुले
Chembur: Illegal constructions on government land in Chita Camp will be demolished - Bawankule
.jpg)
पारंपरिक आगरी-कोली गांव की पहचान अब अतिक्रमण के कारण धुंधली हो गई है। राजस्व मंत्री ने मुंबई महानगरपालिका के सहयोग से अतिक्रमण को हटाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। साथ ही भविष्य में इस तरह के अवैध निर्माण को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई के संकेत भी दिए हैं।
मुंबई : चेंबूर स्थित पायलीपाड़ा चिता कैंप, ट्रॉम्बे इलाके में सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने दिया। राजस्व मंत्री ने माफियाओं को स्थायी सबक सिखाने की चेतावनी देते हुए राज्य की सभी सरकारी जमीनों पर किए गए अतिक्रमण की जानकारी तत्काल प्रस्तुत करने के आदेश उपनगर जिला कलेक्टर को दिया।
बता दें कि चेम्बूर चिता कैम्प और मानखुर्द में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीनों पर कब्जा कर भू माफियाओं द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है। जिला कलेक्टर और मनपा प्रश्न को कई बार चेतवानी देने के बावजूद उपनगर जिला कलेक्टर और मनपा अधिकारी कार्रवाई करने में टालमटोल कर रहे हैं।
अवैध निर्माण को कुछ मामले कोर्ट में भी गए थे, जिसमे कोर्ट का आदेश होने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही। राजस्व मंत्री बावनकुले ने अपने कक्ष में आयोजित बैठक आयोजित की जिसमे विधायक प्रवीण दरेकर, मुंबई उपनगर के अपर जिलाधिकारी मनोज गोहाड, गृह निर्माण विभाग के डॉ. दादाराव दातकर, सहायक पुलिस आयुक्त राजेश बावरोही और शिकायतकर्ता निशांत घाडगे उपस्थित थे।
स्थानीय लोगों की शिकायत के अनुसार पायलीपाड़ा क्षेत्र में भू माफियाओं ने झोपड़पट्टी के नाम पर चार से पांच मंजिला अवैध इमारत खड़ी कर दी हैं। पारंपरिक आगरी-कोली गांव की पहचान अब अतिक्रमण के कारण धुंधली हो गई है। राजस्व मंत्री ने मुंबई महानगरपालिका के सहयोग से अतिक्रमण को हटाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। साथ ही भविष्य में इस तरह के अवैध निर्माण को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई के संकेत भी दिए हैं।