माहिम में क्लाउड किचन में एसी कंप्रेसर ब्लास्ट होने से एक की मौत 4 ज़ख़्मी ।

One dead, 4 injured in AC compressor blast at a cloud kitchen in Mahim.

माहिम में क्लाउड किचन में एसी कंप्रेसर ब्लास्ट होने से एक की मौत 4 ज़ख़्मी ।

माहिम : मुंबई के माहिम में स्थित क्लाउड किचन में शाम तकरीबन 6 बजे गस सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से एक की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए ।

बताया जा रहा है कि एसी कंप्रेसर में जोरदार विस्फोट होने से आग लगी, जिसमें एक जन की जलने से मौत भी हो गई है। पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। साथ ही आग में फंसे अन्य लोगों को भी बचाने में कामयाब रहे हैं।

Read More नई दिल्ली :  अहमदाबाद और मुंबई में छापेमारी;मेघ शाह और महेंद्र शाह से जुड़े कई ठिकानों की तलाशी 

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News