मुंबई : हम बकरीद पूरी गाइडलाइंस फॉलो करके मनाते हैं- वारिस पठान 

Mumbai: We celebrate Bakrid by following all the guidelines - Waris Pathan

मुंबई : हम बकरीद पूरी गाइडलाइंस फॉलो करके मनाते हैं- वारिस पठान 

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रवक्ता वारिस पठान ने महाराष्ट्र में बकरीद के अवसर पर कुछ दिनों के लिए बकरों की बिक्री पर कथित रोक से जुड़े निर्देशों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे महज अफवाह बताते हुए कहा कि अब तक महाराष्ट्र सरकार की ओर से ऐसा कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है.

मुंबई : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रवक्ता वारिस पठान ने महाराष्ट्र में बकरीद के अवसर पर कुछ दिनों के लिए बकरों की बिक्री पर कथित रोक से जुड़े निर्देशों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे महज अफवाह बताते हुए कहा कि अब तक महाराष्ट्र सरकार की ओर से ऐसा कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है. वारिस पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "संविधान सब को इजाजत देता है अपना-अपना त्योहार मनाने का. कुछ लोग ये अफवाह फैला रहे हैं कि आप बकरा बेच-खरीद नहीं सकते. महाराष्ट्र सरकार ने ऐसा कोई नोटिफिकेशन अब तक नहीं निकाला है." 

 

Read More बांद्रा में एक हिट-एंड-रन हादसे में एक 25 वर्षीय मॉडल की मौत

पोस्ट में पठान ने आगे लिखा, "हर साल हम बकरीद पूरी गाइडलाइंस फॉलो करके मनाते हैं और इस बार भी ऐसा ही करेंगे. किसान सालभर बकरा पालता है ताकि ईद के वक्त कुछ पैसा कमा सके. क्या यह उसका नुकसान नहीं होगा?"  

Read More ठाणे में ट्रक में मिली 44 लाख की विदेशी शराब, युवक पकड़ा

सरकार ऐसा कुछ जारी करती है, तो हम देखेंगे- वारिस पठान 
वारिस पठान ने कहा, "मेरी जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने अभी तक ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि बकरीद के लिए जानवर नहीं खरीदे या बेचे जा सकते. ऐसा कोई आदेश या नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है. अगर भविष्य में सरकार ऐसा कुछ जारी करती है, तो हम देखेंगे, पर अभी ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है." 

Read More कुर्ला में एसजी बर्वे मार्ग पर दुर्घटना; छह लोगों की मौत, 43 अन्य घायल

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक सेक्युलर देश है, जहां हर धर्म के लोग अपने-अपने त्योहारों को मिल-जुलकर मनाते हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हिंदू होली और दिवाली मनाते हैं, ईसाई अपना त्योहार मनाते हैं और मुसलमान बकरीद मनाते हैं, सब मिलकर अपने पर्व मनाते हैं. 

Read More बांद्रा में व्यवसायी के 19 साल के बेटे ने लापरवाही से पोर्श गाड़ी चला कर कई बाइक को मार दी ठोकर