नागालैंड में एनसीपी अजित पवार गुट के सभी सात विधायक पाला बदलते हुए सत्तारूढ़ एनडीपीपी में शामिल हो गए

In Nagaland, all seven MLAs of NCP Ajit Pawar faction switched sides and joined the ruling NDPP

नागालैंड में एनसीपी अजित पवार गुट के सभी सात विधायक पाला बदलते हुए सत्तारूढ़ एनडीपीपी में शामिल हो गए

नागालैंड में एनसीपी अजित पवार गुट के सभी सात विधायक पाला बदलते हुए सत्तारूढ़ एनडीपीपी में शामिल हो गए. वहीं अब इस पर अजित पवार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि विधायकों ने मुझे बताया था कि उनके काम नहीं हो रहे हैं. डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, "कुछ समय पहले वे खुद मुझसे मिलने देवगिरी बंगले पर आए थे और अपनी बेचैनी जाहिर की थी.

मुंबई : नागालैंड में एनसीपी अजित पवार गुट के सभी सात विधायक पाला बदलते हुए सत्तारूढ़ एनडीपीपी में शामिल हो गए. वहीं अब इस पर अजित पवार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि विधायकों ने मुझे बताया था कि उनके काम नहीं हो रहे हैं. डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, "कुछ समय पहले वे खुद मुझसे मिलने देवगिरी बंगले पर आए थे और अपनी बेचैनी जाहिर की थी. उन्होंने शिकायत की थी कि उनका कोई भी काम नहीं हो रहा है."

 

Read More जम्मू :  ई-नाम के जरिये पहली बार सीधा व्यापार; कश्मीर घाटी से सेब और नाशपाती से भरा ट्रक महाराष्ट्र पहुंचा

कोहिमा पहुंचेगा एनसीपी का दल
वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद एनसीपी अजित पवार नेताओं का एक दल रविवार (1 जून) को शाम तक कोहिमा पहुंचेगा. यह दल पार्टी के नागालैंड यूनिट के नेताओं से बात कर डिटेल रिपोर्ट बनाएगा. इस रिपोर्ट को अजित पवार को सौंपा जाएगा.

Read More जयपुर: एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी; विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी

अजित पवार नाराज
एनडीपीपी द्वारा एनसीपी में सेंधमारी करने से अजित पवार काफी नाराज है. एनसीपी का आरोप है कि एनडीपीपी ने उनकी पार्टी में पोचिंग कर गठबंधन धर्म का उल्लंघन किया है. एनडीए की अगली बैठक में अजित पवार इस मुद्दे को उठाएंगे.

Read More जबलपुर : डुमना एअरपोर्ट पर इंडिगो विमान का टायर क्षतिग्रस्त; घटना में कोई हताहत नहीं

एनडीपी को पूर्ण बहुमत
बता दें एनसीपी के सात विधायकों के एनडीपीप में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के नेतृत्व वाली एनडीपीपी को 60 सदस्यीय विधानसभा में पूर्ण बहुमत मिल गई. एनसीपी के विधायकों के पार्टी में शामिल होने के बाद नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के विधायकों की संख्या 25 से बढ़कर 32 हो गई है.

Read More नई दिल्ली : काला धन जुर्माना और ब्याज की मांग के विरुद्ध 338 करोड़ रुपए की वसूली