मुंबई में लग्जरी घरों को लेकर आई रिपोर्ट; बिना बिके घरों की इन्वेंटरी में बढ़ोतरी
Report on luxury homes in Mumbai; Inventory of unsold homes on the rise
शेयर बाजार की तरह ही रियल एस्टेट का बुलबुला कही फटने तो नहीं जा रहा है. इसका संकेत मुंबई में लग्जरी घरों को लेकर आई रिपोर्ट में मिला है. एनारॉक की रिपोर्ट के मुताबिक लग्जरी सेगमेंट (ढाई करोड़ रुपए से अधिक कीमत वाले घर) में बड़ी संख्या में नए फ्लैट्स बनने की वजह से बिना बिके घरों की इन्वेंटरी में बढ़ोतरी हुई है.
मुंबई: शेयर बाजार की तरह ही रियल एस्टेट का बुलबुला कही फटने तो नहीं जा रहा है. इसका संकेत मुंबई में लग्जरी घरों को लेकर आई रिपोर्ट में मिला है. एनारॉक की रिपोर्ट के मुताबिक लग्जरी सेगमेंट (ढाई करोड़ रुपए से अधिक कीमत वाले घर) में बड़ी संख्या में नए फ्लैट्स बनने की वजह से बिना बिके घरों की इन्वेंटरी में बढ़ोतरी हुई है.
एनारॉक के आंकड़ों के मुताबिक, 2022 के बाद पहली बार, 2025 की पहली तिमाही में लग्जरी घरों के बिना बिके स्टॉक में सालाना आधार पर 36 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. 2024 की पहली तिमाही के आखिरी में यह आंकड़ा लगभग 6180 यूनिट्स था, जो 2025 की पहली तिमाही के आखिरी तक बढ़कर करीब 8,420 यूनिट्स हो गया.

