मुंबई : बिल्डिंग में कार लिफ्ट का काम करने के दौरान हादसा; 2 मजदूर दब गए, 1 मृत घोषित

Mumbai: Accident while working on car lift in a building; 2 workers got buried, 1 declared dead

मुंबई : बिल्डिंग में कार लिफ्ट का काम करने के दौरान हादसा; 2 मजदूर दब गए, 1 मृत घोषित

बोरीवली पश्चिम MHB पुलिस स्टेशन के तहत IC कॉलोनी स्थित 'अवयुक्ता ब्रीज' बिल्डिंग में कार लिफ्ट का काम करने के दौरान हादसा हो गया. अचानक लिफ्ट गिरने से 2 मजदूर दब गए. घटना शनिवार (31 मई) को सुबह 10.30 से 11 बजे की बीच हुई.

मुंबई : बोरीवली पश्चिम MHB पुलिस स्टेशन के तहत IC कॉलोनी स्थित 'अवयुक्ता ब्रीज' बिल्डिंग में कार लिफ्ट का काम करने के दौरान हादसा हो गया. अचानक लिफ्ट गिरने से 2 मजदूर दब गए. घटना शनिवार (31 मई) को सुबह 10.30 से 11 बजे की बीच हुई. दोनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

 

Read More कल्याण: 40 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धरे गए राजस्व सहायक, तहसीलदार कार्यालय में मचा हड़कंप, दर्ज हुई FIR

अस्पताल में डॉक्टर ने 1 मजदूर शिवम धुरिया (22) को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल संचित यादव (20) का शताब्दी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. शिवम धुरिया (22) उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक शिवम धुरिया अपनी मां का इकलौता बेटा था. पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी. लिफ्ट किस वजह से गिरी, इसका पता लगाया जा रहा है. MHB पुलिस स्टेशन की टीम बिल्डिंग में पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

Read More मुंबई : शेयर बाजार में निवेश पर आकर्षक रिटर्न का वादा करके एक महिला से कथित तौर पर 2.85 करोड़ रुपये की ठगी