मुंबई : एयर स्ट्राइक को लेकर अबू आजमी का बयान 

Mumbai: Abu Azmi's statement on air strike

मुंबई : एयर स्ट्राइक को लेकर अबू आजमी का बयान 

पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक कर दी. इसके बाद से सेना की जमकर तारीफ की जा रही है. इस बीच इस एयर स्ट्राइक को लेकर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि दुनिया के देश हमारे साथ हैं, इससे ये साबित होता है कि इसमें पाकिस्तान की गलती है.

मुंबई : पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक कर दी. इसके बाद से सेना की जमकर तारीफ की जा रही है. इस बीच इस एयर स्ट्राइक को लेकर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि दुनिया के देश हमारे साथ हैं, इससे ये साबित होता है कि इसमें पाकिस्तान की गलती है.

 

Read More पेन ड्राइव बम से फडणवीस और शिंदे को खत्म करने की उद्धव सरकार ने रची थी साजिश... HC पहुंचा केस

अबू आजमी ने कहा, "देश की 140 करोड़ जनता और सभी विपक्षी दलों ने ये खुलकर कहा था कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मैं उन सिपाहियों को बहुत बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने आतंकियों के अड्डों को तबाह कर दिया. आतंकवाद खत्म होना बहुत जरूरी है."

Read More संजय राउत के बीएमसी चुनाव से जुड़े बयान से माहौल गर्म

उन्होंने आगे कहा "देश के 140 करोड़ लोगों में गुस्सा था, उन्होंने हमारे 26 बेगुनाह लोगों को मार दिया. मैं ये भी कहूंगा कि कश्मीर के लोगों ने कितनी बड़ी कुर्बानी दी, उन्होंने कुछ नहीं देखा कौन है कौन नहीं है. आदिल हुसैन ने लोगों की जान बचाते हुए अपनी जान दे दी. नजाकत ने लोगों की जान बचाई. मैं कश्मीरियों को सलाम करता हूं जिन्होंने पर्यटकों के लिए अपने घर खोल दिए उन्होंने ये साबित कर दिया कि इस्लाम किसी मज़हब के खिलाफ नहीं है, इस्लाम इंसानियत का मज़हब है."

Read More कांग्रेस नेता नाना पटोले का महायुति पर हमला, महाराष्ट्र में जो सरकार बनी है वह चुनाव आयोग...'

'ऐसे लोगों पर भी हो एक्शन'
अबू आजमी ने ये भी कहा, "आतंकवादियों ने नाम पूछकर मारा, हम सभी उसके खिलाफ हैं लेकिन भारत में जो लोग मुसलमानों को नाम पूछकर मार रहे हैं वो भी तो एक तरह का आतंकवाद है. इसके खिलाफ भी एक्शन होना चाहिए. अगर किसी मुसलमान ने कुछ गलत किया है तो उसके बदले में दूसरे मुसलमानों की दुकान तोड़ना गलत है."

Read More शिवसेना (UBT)ने बताया अबू आजमी की पार्टी भाजपा की ‘बी टीम’ की तरह काम कर रही है

'पाकिस्तान के नाम पर मुसलमानों को न करें परेशान'
महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष ने कहा, "पाकिस्तान पर हमारी सेना ने कार्रवाई की हम सभी तालियां बजा रहे हैं लेकिन भारत में रह रहे मुसलमानों को पाकिस्तान के नाम पर परेशान करना ये भी आतंकवाद है. मैं पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मोहन भागवत से कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करें लेकिन भारत में रह रहे मुसलमानों पर भी अपनी नजरें रखें."

'दुनिया के देश हमारे साथ'
अबू आजमी ने आखिर में कहा, "हमारी सरकार ने इतना बड़ा कदम उठाया है. अगर हम गलत तरीके से हमला करते तो दुनिया हमें कहती कि हमने गलत किया, लेकिन सारे देश हमारे साथ हैं इससे ये साबित होता है कि इसमें पाकिस्तान की गलती है."

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक
गोवा नाइट क्लब हादसे पर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त, कहा- किसी न किसी को जवाबदेह ठहराना होगा
मुंबई : 15 जनवरी मतदान; मतगणना: 16 जनवरी को; 29 नगर निगमों में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे; 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे
बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई
दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर; सिर कुचल जाने से 2 की मौत
ठाणे में ट्रैफिक जाम एक दुष्चक्र; व्यस्त सड़कों पर मैकेनिकल खराबी और ब्रेकडाउन