चुनाव आयोग लाएगा सुपर एप... चुनाव से जुड़ी सभी गतिविधियों इस प्लेटफार्म पर होंगी उपलब्ध।

Election Commission will launch super app... All election related activities will be available on this platform.

चुनाव आयोग लाएगा सुपर एप...  चुनाव से जुड़ी सभी गतिविधियों इस प्लेटफार्म पर होंगी उपलब्ध।

आयोग ने बताया कि किसी विवाद की स्थिति में विधिक प्रपत्रों में भरे गए प्राथमिक आंकड़ों ही स्वीकार किए जाएंगे। 'ईसीआईनेट' में वर्तमान एप्स जैसे वोटर हेल्पलाइन एप, वोटर टर्नआउट एप, सी-विजिल, सुविधा, सक्षम और केवाईसी एप को समाहित कर दिया जाएगा। इन सभी एप्स के कुल मिलाकर 5.5 करोड़ से अधिक डाउनलोड हैं।

चुनाव आयोग मतदाताओं, चुनाव अधिकारियों एवं राजनीतिक दलों के लिए एक ऐसा नया डिजिटल इंटरफेस 'ईसीआईनेट' विकसित कर रहा है जिसमें उसके 40 से अधिक वर्तमान मोबाइल और वेब एप्लीकेशंस को शामिल कर लिया जाएगा। चुनाव आयोग ने रविवार को बताया कि 'ईसीआईनेट' चुनाव से जुड़ी सभी गतिविधियों के लिए एक अकेला प्लेटफॉर्म होगा।

नया प्लेटफार्म विकसित हो जाने से यूजर्स को अलग-अलग एप डाउनलोड नहीं करने पड़ेंगे, बार-बार विभिन्न एप नहीं खोलने पड़ेंगे और न ही अलग-अलग लाग-इन को याद रखना पड़ेगा। इस प्लेटफॉर्म को विकसित करने का सुझाव हाल में हुए मुख्य चुनाव अधिकारियों के सम्मेलन में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने दिया था।

Read More मुंबई : नियमित ट्रेनों में भी इस समय सीट मिलना मुश्किल; प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी रूप से रोक 

क्या है ECINET?
'ईसीआईनेट' के जरिये यूजर्स अपने डेस्कटाप या स्मार्टफोन पर संबंधित चुनावी आंकड़े एक्सेस कर सकेंगे। जहां तक संभव हो, आंकड़े सटीक हों, यह सुनिश्चित करने के लिए 'ईसीआईनेट' पर आंकड़ों को सिर्फ चुनाव आयोग के अधिकृत अधिकारी ही प्रविष्ट करेंगे। संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रविष्टि सुनिश्चित करेगी कि पक्षकारों को उपलब्ध कराए जा रहे आंकड़े यथासंभव सटीक हैं।

आयोग ने बताया कि किसी विवाद की स्थिति में विधिक प्रपत्रों में भरे गए प्राथमिक आंकड़ों ही स्वीकार किए जाएंगे। 'ईसीआईनेट' में वर्तमान एप्स जैसे वोटर हेल्पलाइन एप, वोटर टर्नआउट एप, सी-विजिल, सुविधा, सक्षम और केवाईसी एप को समाहित कर दिया जाएगा। इन सभी एप्स के कुल मिलाकर 5.5 करोड़ से अधिक डाउनलोड हैं।

Read More अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों प्रवासियों पर भारत में हंगामा