छत्रपति संभाजीनगर : पठान के फार्म हाउस में चल रहा था ‘गंदा खेल...’ मिला 4 क्विंटल गांजा

Chhatrapati Sambhajinagar: 'Dirty game' was going on in Pathan's farm house...' 4 quintals of ganja found

छत्रपति संभाजीनगर : पठान के फार्म हाउस में चल रहा था ‘गंदा खेल...’ मिला 4 क्विंटल गांजा

छत्रपति संभाजीनगर के कन्नड़ तालुका में पुलिस ने एक ऐसी जगह पर छापा मारा, जिसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. यहां एक पठान के फार्म हाउस में चल रहा था ‘गंदा खेल’. जब पुलिस अचानक पहुंची और दरवाजा खुला तो अंदर का नजारा देखकर सबकी आंखें फटी रह गईं. दरअसल पुलिस को खबर मिली थी कि कन्नड़ तालुका के दभाडी शिवरा में ग्रुप क्रमांक 82 में पठान के फार्म हाउस में भारी मात्रा में गांजा छुपाकर रखा गया है. इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीमें बनाई गईं. तत्कालीन उपविभागीय पुलिस अधिकारी विजय कुमार ठाकुरवाड़ और पुलिस निरीक्षक आर. बी. सानप के नेतृत्व में पुलिस ने फार्म हाउस पर धावा बोला.

छत्रपति संभाजीनगर : महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के कन्नड़ तालुका में पुलिस ने एक ऐसी जगह पर छापा मारा, जिसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. यहां एक पठान के फार्म हाउस में चल रहा था ‘गंदा खेल’. जब पुलिस अचानक पहुंची और दरवाजा खुला तो अंदर का नजारा देखकर सबकी आंखें फटी रह गईं. दरअसल पुलिस को खबर मिली थी कि कन्नड़ तालुका के दभाडी शिवरा में ग्रुप क्रमांक 82 में पठान के फार्म हाउस में भारी मात्रा में गांजा छुपाकर रखा गया है. इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीमें बनाई गईं. तत्कालीन उपविभागीय पुलिस अधिकारी विजय कुमार ठाकुरवाड़ और पुलिस निरीक्षक आर. बी. सानप के नेतृत्व में पुलिस ने फार्म हाउस पर धावा बोला.

पुलिस को जो मिला वो किसी को भी हैरान कर सकता था. पुलिस ने इस मकान से पूरे 4 क्विंटल 9 किलो गांजा बरामद किया. इसकी कीमत जानकर आप चौंक जाएंगे. यह 1 करोड़ 22 लाख 70 हजार रुपए. इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं गांजे की तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे 18 लाख रुपए के एक वाहन समेत कुल 1 करोड़ 40 लाख 70 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है. 

पांचों आरोपियों के खिलाफ कन्नड़ सिटी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. इतनी बड़ी मात्रा में गांजे की बरामदगी से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. अब पुलिस इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि आखिर इतनी भारी मात्रा में यह नशीला पदार्थ यहां कौन लाया था और इसका नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है. पठान के फार्म हाउस में चल रहे इस ‘गंदे खेल’ के पीछे के असली खिलाड़ी कौन हैं यह जल्द ही पता चलने की उम्मीद है.

Read More महाराष्ट्र में HSRP लगाने की अंतिम सीमा बढ़ाई — अब 30 नवंबर तक मौका

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News