नई दिल्ली : विदेशी निवेशकों की शेयर बाजार में वापसी से रुपए में तेजी

New Delhi: Rupee gains due to return of foreign investors to stock market

नई दिल्ली : विदेशी निवेशकों की शेयर बाजार में वापसी से रुपए में तेजी

दुनिया की सबसे शक्तिशाली करेंसी कहे जाने वाली करेंसी डॉलर मौजूदा समय में रुपए के सामने काफी असहाय नजर आ रहा है. लगातार तीसरा कारोबारी दिन है, जब रुपए में डॉलर के सामने मजबूत होता हुआ दिखाई दे रहा है. तीन कारोबारी दिनों में रुपए में एक रुपए से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल चुकी है. खास बात तो ये है कि विदेशी निवेशकों की शेयर बाजार में वापसी होने की वजह से रुपए में तेजी आई है.

नई दिल्ली : दुनिया की सबसे शक्तिशाली करेंसी कहे जाने वाली करेंसी डॉलर मौजूदा समय में रुपए के सामने काफी असहाय नजर आ रहा है. लगातार तीसरा कारोबारी दिन है, जब रुपए में डॉलर के सामने मजबूत होता हुआ दिखाई दे रहा है. तीन कारोबारी दिनों में रुपए में एक रुपए से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल चुकी है. खास बात तो ये है कि विदेशी निवेशकों की शेयर बाजार में वापसी होने की वजह से रुपए में तेजी आई है.

 

Read More नई दिल्ली: सिविल विवादों को आपराधिक मामलों में बदलने की प्रथा गलत- सुप्रीम कोर्ट

वहीं दूसरी ओर भारत का शेयर बाजार दुनिया इकलौता बड़ा बाजार बन गया है, जो ट्रंप टैरिफ के नुकसान को रिकवर कर गया है. जिसका असर भी करेंसी मार्केट में देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर कच्चे तेल की कीमतें 4 साल के लोअर लेवल पर आ गई हैं. जिसकी वजह से रुपए को डॉलर के मुकाबले में काफी सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है.

Read More नई दिल्ली:  ग्रामीण विकास योजनाओं की सुस्त चाल, खर्च न हुआ 34.82 प्रतिशत बजट

अगर बात बुधवार की बात करें तो एफआईआई के निवेश, कमजोर अमेरिकी करेंसी और कच्चे तेल की कम कीमतों के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया मजबूत रहा और 26 पैसे बढ़कर 85.54 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि अमेरिका में पारस्परिक शुल्कों से 90 दिन की राहत के बाद आए पॉजिटिव ब्रोडर इकोनॉमिक​ डाटा ने विदेशी निवेशकों द्वारा घरेलू इक्विटी में खरीदारी को बढ़ावा दिया, जिससे स्थानीय मुद्रा को मजबूती मिली. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दुनियाभर में रुपया डॉलर के मुकाबले में कैसे रॉक करता हुआ दिखाई दे रहा है.

Read More नई दिल्ली : मतदाता पहचान पत्र में कथित हेर-फेर की शिकायतों का दावा; संसद में बहस की मांग