मीरा रोड :  तेज रफ्तार कार ने आठ लोगों को टक्कर मार दी;  सुरक्षा गार्ड्स की हालत गंभीर

Mira Road: Speeding car hits eight people; security guards in critical condition

मीरा रोड :  तेज रफ्तार कार ने आठ लोगों को टक्कर मार दी;  सुरक्षा गार्ड्स की हालत गंभीर

मुंबई के मीरा रोड स्थित जेपी नॉर्थ बार्सिलोना बिल्डिंग सोसायटी में तेज रफ्तार कार ने आठ लोगों को टक्कर मार दी। वहीं, तीन सुरक्षा गार्ड्स की हालत गंभीर है। गार्ड ने जब कार ड्राइवर को सोसायटी परिसर में जान से रोका तो गुस्से में उसने सुरक्षा गार्ड्स पर ही गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद उसने सोसायटी परिसर में जबरदस्ती दाखिल होने का कोशिश की। एक सुरक्षा गार्ड ने इस घटना का वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया।

मुंबई। मुंबई के मीरा रोड स्थित जेपी नॉर्थ बार्सिलोना बिल्डिंग सोसायटी में तेज रफ्तार कार ने आठ लोगों को टक्कर मार दी। वहीं, तीन सुरक्षा गार्ड्स की हालत गंभीर है। गार्ड ने जब कार ड्राइवर को सोसायटी परिसर में जान से रोका तो गुस्से में उसने सुरक्षा गार्ड्स पर ही गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद उसने सोसायटी परिसर में जबरदस्ती दाखिल होने का कोशिश की। एक सुरक्षा गार्ड ने इस घटना का वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया।
 
कार ड्राइवर कशिश गुप्ता अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। उसने कई बार एसयूवी कार को लोगों पर चढ़ाने की कोशिश की। उसके साथ कार में दो और लोग सवार थे।  सुरक्षा गार्ड्स लगातार ये गुजारिश कर रहे थे कि वो नियमों का पालन करें। वहीं, आरोपी ड्राइवर ने धमकी दी कि उन्हें नहीं पता कि वो क्या कर सकता है।
 
आरोपी ड्राइवर फरार
जानकारी के मुताबिक, ये घटना मुंबई के मीरा रोड स्थित 'जेपी नॉर्थ' अपार्टमेंट में घटी। घटना मंगलवार सुबह 11 बजे घटी है। कार ड्राइवर की पहचान कशिश गुप्ता के रूप में हुई है। वो अभी फरार हैं। इस घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
 
Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News