दिल्ली में 26 साल बाद BJP की वापसी!
BJP returns to Delhi after 26 years! Arvind Kejriwal loses from New Delhi seat
By Online Desk
On
दिल्ली में BJP ने आखिर वह करिश्मा कर दिखाया, जिसकी कोशिश में वह पिछले 27 सालों से लगी थी. दो दशक से भगवा रथ आकर दिल्ली में थम जाता था. 1998 में दिल्ली का किला जीतने के लिए अपनी सबसे कद्दावर नेता सुषमा स्वराज को कमान सौंपी थी, लेकिन अरमान अधूरे ही रहे. बीजेपी 27 साल से दिल्ली में वनवास पर थी. कांग्रेस के बाद भगवा रथ को दिल्ली में करप्शन के मुद्दे पर प्रचंड बहुमत से सत्ता में आए केजरीवाल ने रोके रखा. बीजेपी लोकसभा चुनाव में दिल्ली जीतती और विधानसभा चुनाव में हार जाती. लेकिन 8 फरवरी 2025 को बीजेपी के लिए सब बदल गया. 2024 में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव जीता.
नई दिल्ली: दिल्ली में BJP ने आखिर वह करिश्मा कर दिखाया, जिसकी कोशिश में वह पिछले 27 सालों से लगी थी. दो दशक से भगवा रथ आकर दिल्ली में थम जाता था. 1998 में दिल्ली का किला जीतने के लिए अपनी सबसे कद्दावर नेता सुषमा स्वराज को कमान सौंपी थी, लेकिन अरमान अधूरे ही रहे. बीजेपी 27 साल से दिल्ली में वनवास पर थी. कांग्रेस के बाद भगवा रथ को दिल्ली में करप्शन के मुद्दे पर प्रचंड बहुमत से सत्ता में आए केजरीवाल ने रोके रखा. बीजेपी लोकसभा चुनाव में दिल्ली जीतती और विधानसभा चुनाव में हार जाती. लेकिन 8 फरवरी 2025 को बीजेपी के लिए सब बदल गया. 2024 में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव जीता. दिल्ली की सभी सात सीटों पर लगातार तीसरी बार कब्जा किया और 11 महीने बाद भी भगवा रंग फीका नहीं होने दिया. दिल्ली में प्रचंड बहुमत से पार्टी जीती. जीत और बढ़त के साथ वह 46 सीटों पर आगे हैं. बीजेपी का यह दिल्ली विजय 1993 की उसकी रेकॉर्ड जीत से कई मायने में बढ़कर है. 1993 में बीजेपी ने 42.8 पर्सेंट वोट शेयर के साथ 49 सीटों पर कब्जा किया था. दिल्ली में बीजेपी में उसकी सीटें इस रेकॉर्ड जीत से कुछ कम जरूर हैं, लेकिन उसका वोट शेयर 46.29 पर्सेंट (दोपहर 2 बजे तक ) तक पहुंचा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार यह जनाधार हासिल किया है.
पल पल बदलता रहा सीन
एग्जिट पोल्स ने इशारा किया था कि बीजेपी बंपर जीतेगी. लेकिन असली पिक्चर आनी शुरू हुई शनिवार सुबह 8 बजे से. ईवीएम खुली और रुझानों में बीजेपी ने बढ़त बनानी शुरू की. पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में आया. इसके बाद बीजेपी आगे निकलती चली गई. हालांकि शुरुआती एक घंटा रोमांचक रहा. लगा आप सभी पोल्स को गलत साबित कर रही है. लेकिन अगले आधे घंटे में सीन में पूरी तरह से बीजेपी छा गई. एक समय तक बीजेपी की बढ़त बढ़कर 50 तक पहुंच गई थी. मुकाबले में कांग्रेस कहीं नहीं थी. शून्य के उसका खाता एक बार ही 1 नंबर पर पहुंचा. समयपुर बादली में उसके उम्मीदवार ने कुछ समय तक बढ़त बनाई, लेकिन कांग्रेस फिर जीरो हो गई.
उधर आप समय बढ़ने के साथ धीरे धीरे दिल्ली से साफ होने लगी. उसके बड़े नेता पिछड़ने लगे. और फिर भगवा सूनामी में आप के बड़े नेता उड़ने लगे. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल नजदीकी मुकाबले में बीजेपी के प्रवेश वर्मा से चुनाव हार गए. दिल्ली की पटपड़गंज सीट बदलकर जंगपुरा से चुनाव लड़ने वाले पूर्व उप मुख्यमंत्री और आप के नंबर 2 नेता मनीष सिसोदिया भी सीट नहीं बचा पाए. हां आप के लिए संतोष की बात यह रही कि मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव जीत गईं. उन्होंने बीजेपी की रमेश विधूड़ी को हराया.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
15 Mar 2025 12:18:17
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले वर्ष तक देश से नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करने का लक्ष्य रखा...
Comment List