महाराष्ट्र में शरद पवार देंगे अघाड़ी को झटका - नारायन राणे

Sharad Pawar will give a shock to the Aghadi in Maharashtra - Narayan Rane

महाराष्ट्र में शरद पवार देंगे अघाड़ी को झटका -  नारायन राणे

महाराष्ट्र की सियासत में अब तक इतने उलटफेर हो चुके हैं कि प्रदेश की किसी राजनीतिक संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। नतीजें किसके पक्ष में आएंगे ये तो कल पता चल जाएगा, लेकिन उसके बाद क्या होगा कौन किसके साथ मिलकर सरकार बनाएगा या नहीं बनाएगा ये जान पाना मुश्किल है। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण के बयान ने चुनावी परिणाम से पहले खलबली मचा दी।

मुंबई : महाराष्ट्र की सियासत में अब तक इतने उलटफेर हो चुके हैं कि प्रदेश की किसी राजनीतिक संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। नतीजें किसके पक्ष में आएंगे ये तो कल पता चल जाएगा, लेकिन उसके बाद क्या होगा कौन किसके साथ मिलकर सरकार बनाएगा या नहीं बनाएगा ये जान पाना मुश्किल है। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण के बयान ने चुनावी परिणाम से पहले खलबली मचा दी।

दरअसल, पत्रकारों से बातचीत करते हुए नारायाण राणे ने कहा, "शरद पवार भी महायुति के साथ आ सकते हैं। शरद पवार एक चतुर नेता हैं और वे किसी भी समय अपनी पार्टी के विधायकों के हित में फैसला ले सकते हैं।" नारायण राणे का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में कुछ ही घंटों का समय रह गया है।

Read More पेन ड्राइव बम से फडणवीस और शिंदे को खत्म करने की उद्धव सरकार ने रची थी साजिश... HC पहुंचा केस

इसके अलावा उन्होंने उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के लिए सड़क पर चलना मुश्किल हो जाएगा। राणे ने पूर्व सीएम की आलोचना करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री रहते हुए सिर्फ दो दिन के लिए मंत्रालय गए थे।

Read More बीड के सरपंच के हत्यारों को मौत की सजा देने की मांग 

हालांकि महागठबंधन में शामिल बीजेपी, एनसीपी अजित गुट और शिवसेना शिंदे गुट के बीच फिलहाल कोई सार्वजनिक बातचीत नहीं हुई है। हालांकि, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने शुक्रवार को अपने आवास सागर में अहम बैठक की. उन्होंने कहा दोपहर में नतीजे साफ होने के बाद महागठ- बंधन के दल निर्दलियों और बागियों से बातचीत शुरू करेंगे. वहीं महायुति में जाने की संभावना को लेकर शरद पवार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Read More मुंबई : विभागों के आवंटन को लेकर कुछ नेताओं में नाराजगी