महाराष्ट्र : धर्मशाला में कमरों की बुकिंग के नाम पर तीन महिला श्रद्धालुओं के साथ ठगी

Maharashtra: Three women devotees cheated in the name of booking rooms in Dharamshala

महाराष्ट्र : धर्मशाला में कमरों की बुकिंग के नाम पर तीन महिला श्रद्धालुओं के साथ ठगी

महाकाल मंदिर समिति की हरसिद्धि धर्मशाला में कमरों की बुकिंग के नाम पर महाराष्ट्र की तीन महिला श्रद्धालुओं के साथ छह हजार रुपये ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने ट्रूकॉलकर पर अपना नंबर हरसिद्धि धर्मशाला के नाम से दर्ज कर रखा है। इसके आधार पर गफलत हुई और श्रद्धालुओं ने उसके नंबर पर किराए की राशि ट्रांसफर कर दी। मामले की शिकायत मिलने के बाद मंदिर प्रशासन ने महाकाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

मुंबई : महाकाल मंदिर समिति की हरसिद्धि धर्मशाला में कमरों की बुकिंग के नाम पर महाराष्ट्र की तीन महिला श्रद्धालुओं के साथ छह हजार रुपये ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने ट्रूकॉलकर पर अपना नंबर हरसिद्धि धर्मशाला के नाम से दर्ज कर रखा है। इसके आधार पर गफलत हुई और श्रद्धालुओं ने उसके नंबर पर किराए की राशि ट्रांसफर कर दी। मामले की शिकायत मिलने के बाद मंदिर प्रशासन ने महाकाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पप्पू झोमरे ने परिवार की तीन महिलाओं के लिए हरसिद्धि धर्मशाला के कमरों की ऑनलाइन बुकिंग कराई थी। झोमरे ने ऑनलाइन नंबर सर्च किया, इसमें हरसिद्धि धर्मशाला के नाम से एक एक मोबाइल नंबर दिखाई दिया। नंबर पर संपर्क करने के बाद ठग ने उन्हें झांसे में ले लिया और दो बार 1500-1500 रुपये ट्रांसफर करवाने के बाद गलत पेमेंट होने की बात कही। 

आरोपित ने कहा कि वह तीन हजार रुपये इसी नंबर पर लौटा रहा है। इसलिए बुकिंग के लिए फिर से तीन हजार रुपये ट्रांसफर करें, झोमरे ने तीसरी बार में एक साथ तीन हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसने कमरे बुक होने की बात कही। जब महिलाएं उज्जैन में हरसिद्धि धर्मशाला पहुंचीं, तो उन्हें ठगी का पता चला। इसके बाद उन्हें रेलवे स्टेशन पर रात गुजारनी पड़ी। 

महिलाओं ने मामले की शिकायत मंदिर कार्यालय में की। प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया शिकायत प्राप्त हुई है। इसके बाद आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई के लिए महाकाल थाने में शिकायती आवेदन दिया है। मंदिर प्रशासन भक्तों को पारदर्शी व्यवस्था से भगवान महाकाल के सुविधापूर्वक दर्शन कराने का भरसक प्रयास कर रहा है।

Read More बांद्रा में एक हिट-एंड-रन हादसे में एक 25 वर्षीय मॉडल की मौत

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

मुंबई : पिछले 25 से 30 सालों में धीरे-धीरे हज़ारों गैर-कानूनी ढांचों में बदल गई मालवणी; कलेक्टर के अधिकार क्षेत्र में ज़मीन का बड़ा हिस्सा मुंबई : पिछले 25 से 30 सालों में धीरे-धीरे हज़ारों गैर-कानूनी ढांचों में बदल गई मालवणी; कलेक्टर के अधिकार क्षेत्र में ज़मीन का बड़ा हिस्सा
मुंबई : फ़्लाइट में देरी के बीच एयरपोर्ट के अंदर लाइव म्यूज़िकल से यात्रियों का मनोरंजन
मुंबई : मेट्रो ने अपनी सुरक्षा और संचालन क्षमता को और मजबूत करने की दिशा में उठाया बड़ा कदम 
मुंबई : फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़, मुंबई पुलिस ने बड़ा गिरोह पकड़ा
मुंबई : इंडिगो एयरलाइन का संकट;  चेक-इन किए गए सामान के गुम होने की शिकायत 
मुंबई : यात्रियों ने ट्रेनों की ओर रुख किया; सेकंड एसी और फर्स्ट एसी क्लास पर यात्रियों की झुका, दोनों ही क्लास में रिग्रेट