भिवंडी-ठाणे बाईपास रोड पर नकली पुलिस का आतंक... नागरिकों से दिनदहाड़े दार रहे हैं लूट 

Terror of fake police on Bhiwandi-Thane bypass road... Citizens are being robbed in broad daylight

भिवंडी-ठाणे बाईपास रोड पर नकली पुलिस का आतंक... नागरिकों से दिनदहाड़े दार रहे हैं लूट 

भिवंडी-ठाणे बाईपास रोड पर फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इनके आंतक के शहर व ग्रामीण की जनता परेशान है अब ऐसे बदमाश हाइवे की मुख्य सड़कें छोड़ शहर के सोसाइटी व नुक्कड़ों पर सक्रिय हुए है। भिवंडी के रहने वाले व्यवसायी रमेश कुमार लालचंद जैन शाम करीब साढ़े पांच बजे के दरम्यान गौरी पाड़ा रोड पर बीएसएनएल कॉर्नर से धोबी तालाब की ओर जा रहे थे।

भिवंडी : भिवंडी-ठाणे बाईपास रोड पर फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इनके आंतक के शहर व ग्रामीण की जनता परेशान है अब ऐसे बदमाश हाइवे की मुख्य सड़कें छोड़ शहर के सोसाइटी व नुक्कड़ों पर सक्रिय हुए है। भिवंडी के रहने वाले व्यवसायी रमेश कुमार लालचंद जैन शाम करीब साढ़े पांच बजे के दरम्यान गौरी पाड़ा रोड पर बीएसएनएल कॉर्नर से धोबी तालाब की ओर जा रहे थे।

तभी दोपहिया वाहन पर सवार होकर आऐ दो लोगों ने उन्हें रोक लिया और उनके पास जाकर पुलिस कर्मी का पहचान पत्र दिखाते हुए कहा कि हम पुलिसकर्मी है। हमारी विशेष बंदोबस्त चल रही है। यहां बहुत चोरियां हो रही है। तुम अंगूठियां व कडे हाथ से निकाल कर जेब में रख लो। इस दरम्यान दोनों ने उनसे आभूषण मांगी तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया तब दोनों नकली पुलिस ने कहा कि वरिष्ठों को सूचित करना आवश्यक है, कितने लोगों की जांच की है।

Read More फर्जी दस्तावेज बनाकर बांद्रा में एक बिल्डर से 63 करोड़ की धोखाधड़ी 

उसी समय दोनों का एक साथी पैदल यात्री के रूप में उनके पास आया और पुलिस बने व्यक्ति को चेन उतार कर एक कागज में लपेट के दे दिया। जिसे देखकर रमेश जैन ने भी अपने आभूषण को कागज़ में लपेट कर नकली पुलिस कर्मी को दे दिया। पुलिस ने हाथ की चालाकी से कागज की पुडिया में कंकड़ लपेट कर जेब में रखने के लिए वापस दे दिया।

Read More डोंबिवली में मां ने अपने बच्चे की हत्या कर कर ली आत्महत्या !

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News