मीरा रोड की सोसाइटी में बकरीद से पहले फिर हंगामा... पिछले साल भी मचा था बवाल

There is another ruckus in Mira Road society before Bakrid... There was a ruckus last year too

मीरा रोड की सोसाइटी में बकरीद से पहले फिर हंगामा... पिछले साल भी मचा था बवाल

मीरा रोड की जिस सोसाइटी में पिछले साल बकरीद से पहले हंगामा हुआ था, उसी सोसाइटी में इस बार फिर बकरे को लेकर हंगामा हुआ है. सोसायटी में कोई बकरा लेकर ना आए इसलिए सोसायटी की तरफ से गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी. जब मोहसिन शेख की कार की तलाशी ली गई तो हंगामा शुरू हो गया.

मुंबई: मुंबई से सटे मीरा रोड की जिस सोसाइटी में पिछले साल बकरीद से पहले हंगामा हुआ था, उसी सोसाइटी में इस बार फिर बकरे को लेकर हंगामा हुआ है. सोसायटी में कोई बकरा लेकर ना आए इसलिए सोसायटी की तरफ से गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी. जब मोहसिन शेख की कार की तलाशी ली गई तो हंगामा शुरू हो गया.

दरअसल मोहसिन शेख वही शख्स है जो पिछले साल बकरा लेकर आया था. ऐसे में उसकी गाड़ी की जब चेकिंग की गई तो हंगामा शुरू हो गया. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को शांत किया गया. फिलहाल स्थिति शांति पूर्ण है लेकिन तनाव बना हुआ है.

पिछले साल इसी सोसाइटी में मोहसिन शेख बकरा खरीदकर लाया था. जिसको लेकर हंगामा हो गया था. बकरा लाने की सूचना जब वहां रहने वाले लोगों को मिली तो उन्होंने इसका विरोध किया था.बकरा लेकर आने पर कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज भी किया गया था. 

Read More मुंबई : ऐप-आधारित रेंटल सर्विस से किराए पर ली गई हुंडई क्रेटा कार लेकर भाग गया; व्यक्ति की तलाश शुरू

यहां रहने वाले लोगों का कहना था कि हमारी सोसायटी ने एक नियम पारित किया था कि किसी भी पशुधन को सोसायटी के अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसका उल्लंघन किया और दो बकरों को अंदर लेकर आए. जिसका विरोध किया गया. इस दौरान सोसाइटी में रहने वाले लोगों के बीच आपस में नोकझोंक भी हुई थी. वहीं इस बार बकरा सोसाइटी के अंदर ना आ सके इसलिए पहले से चेकिंग शुरू कर दी गई है. 

Read More विरार अर्नाला पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या !