ठाणे में ज्यादा ब्याज की लालच में 42 महिलाएं हुईं ठगी का शिकार...
42 women were cheated in Thane due to greed of high interest...
ज्यादा ब्याज कमाने की लालच में कुल 42 महिलाओं ने पारसिक नगर निवासी जोशी के घर स्थित बैंक में 65 लाख 70 हजार 250 और पिनामिक ट्रेडर्स कंपनी में 24 लाख 80 हजार रुपया जमा कर दिया। जो अभी तक नही मिला है। ठगी का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल में जुट गई है।
ठाणे : ठाणे पिनामिक ट्रेडर्स नामक एक कंपनी द्वारा ज्यादा ब्याज की लालच देकर 42 महिलाओं से 90 लाख की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। वृषाली कामत नामक एक महिला की शिकायत पर कलवा पुलिस ने कंपनी प्रबंधकों के खिलाफ ठगी
का मामला दर्ज किया है। दर्ज शिकायत के मुताबिक एक शादी समारोह के दौरान वृषाली कामत की मुलाकात कंपनी के नरेश जोशी से हुई थी। जोशी ने अपने आपको कंपनी का प्रमोटर बताया था। जोशी ने बताया था कि कंपनी में 18 महीने की फिक्स डिपाजिट पर 18 प्रतिशत ब्याज मिलता है। 18 महीना पूरा होने पर 18 प्रतिशत ब्याज के साथ साथ और 10 प्रतिशत ब्याज के साथ जमा रकप वापस कर दी जाती है।
यानी उसने जमा रकम पर कुल 28 प्रतिशत ब्याज देने की लालच दिया था। ज्यादा ब्याज कमाने की लालच में कुल 42 महिलाओं ने पारसिक नगर निवासी जोशी के घर स्थित बैंक में 65 लाख 70 हजार 250 और पिनामिक ट्रेडर्स कंपनी में 24 लाख 80 हजार रुपया जमा कर दिया। जो अभी तक नही मिला है। ठगी का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल में जुट गई है।

