मलाड पूर्व गांधीनगर में गुंडो टपोरियों का आतंक, शिवम सिंह गैग ने वरिष्ठ पत्रकार दीनानाथ तिवारी की गाड़ी को फूंका...

Terror of goons Tapori in Malad East Gandhinagar, Shivam Singh Gag burnt the car of senior journalist Dinanath Tiwari...

मलाड पूर्व गांधीनगर में गुंडो टपोरियों का आतंक, शिवम सिंह गैग ने वरिष्ठ पत्रकार दीनानाथ तिवारी की गाड़ी को फूंका...

मलाड पूर्व गांधीनगर सार्वजनिक शिव शंकर हनुमान मंदिर के ग्राउंड में रात 11:00 से 3:00 से 4:00 तक शिवम सिंह गैंग के राहुल, सुंदरम सिंह सहित कई गुंडे खुलेआम दारू, गांजा, चापर, तलवार निकाल कर धमाल मचाते हैं। अगर किसी ने विरोध किया तो मारामारी से बाज नहीं आते हैं।

संवाददाता
मुंबई : मलाड पूर्व गांधीनगर सार्वजनिक शिव शंकर हनुमान मंदिर के ग्राउंड में रात 11:00 से 3:00 से 4:00 तक शिवम सिंह गैंग के राहुल, सुंदरम सिंह सहित कई गुंडे खुलेआम दारू, गांजा, चापर, तलवार निकाल कर धमाल मचाते हैं। अगर किसी ने विरोध किया तो मारामारी से बाज नहीं आते हैं।

गौरतलब है की शिवम सिंह के खिलाफ कुरार पुलिस थाने के अलावा कई पुलिस थानों में कई संगीत आपराधिक मामले दर्ज है शिवम गैंग द्वारा आए दिन किसी न किसी व्यक्ति को चापर तलवार से धमकाना मारना पीटना इस गैंग का पेशा बन गया है ज्ञात होगी की लगभग 6 माह पहले इस गैंग ने एक अपंग व्यक्ति और रिक्शा वाले को अपने गैग के साथ मिलकर बहुत ही बुरी तरह पिटाई की थी जिसका मामला कुरार पुलिस थाने में गया मगर इस गैंग को संरक्षण देने वाले गैंग लीडर ने पुलिस को गुमराह किया जिससे कुरार पुलिस संतोषजनक कार्रवाई नहीं की जिसकी वजह से इस गैंग का मनोबल बढ़ गया है, जिससे 24 मार्च 2024 को इसी गैग के लोगों ने होली दहन के पहले रात 10:00 बजे गटर का गंदा पानी फुगा में भरकर फुग्गा और मुर्गी का अंडा आने-जाने वाले मां-बहन बेटियों के अलावा लोगों के घरों में मारा तो जिसका विरोध पत्रकार दीनानाथ तिवारी ने किया और पुलिस कंट्रोल को फोन करके शिकायत की जब पुलिस आई तो गुंडे भाग गए।

Read More मुंबई बनी दुनिया की 5वीं बेस्ट फूड सिटी

उसके बाद पुलिस के जाने के बाद पुन: होली के दहन के समय फुगा मारना शुरू किया जब लोगों ने कहा कि रात 11:00 बजे है। फुगा मत मरो मगर शिवम और राहुल सुंदरम ने कहा मैं मारूंगा जिसको जो करना हो कर लो इस पर विवाद बढ़ गया मारपीट की नौबत आ गई मगर किसी तरह लोगों के बीच बचाव में मामला शांत हुआ अन्यथा खून खराबा हो सकता था।

Read More मुंबई : 20 दिसंबर तक मुफ्त में खुला रहेगा; दो दिन में 1500 लोगों ने की पोर्ट की सैर

गौरतलब है कि शिवम सिंह और राहुल और सुंदरम सिंह ने मिलकर रात लगभग 3:30 बजे गाड़ी क्रमांक टऌ47अस्र 59 62 पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी पत्रकार दीनानाथ तिवारी का बेटा लवकुश तिवारी ने भागते हुए शिवम सिंह को देखा और चिल्लाते हुए कहा हमारी गाड़ी में शिवम आग लगाकर भाग रहा है उसे पकड़ो पकड़ो लोगों ने आवाज सुनकर बाहर जब तक आए तब तलक शिवम भाग चुका था और गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

Read More नवी मुंबई में 170 करोड़ की लागत से बने इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

पत्रकार दीनानाथ तिवारी ने पुलिस कंट्रोल को शिकायत की घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर पुलिस उप निरीक्षक मिलिंद चौहान ने पंचनामा करके एफआईआर दर्ज किया फरारआरोपी को पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। स्थानीय लोगों और पत्रकार दीनानाथ तिवारी ने मुंबई पुलिस कमिश्नर,  एडिशनल पुलिस कमिश्नर, जॉन 12 के डीसीपी और एसीपी सहित कुरार पुलिस थाने के वरिष्ठ पुरुष निरीक्षक से मांग किया है, कि समय रहते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए शिवम सिंह व उसके गैग को तड़ीपार करें जिससे पूरे कुरार में जो इनके गुंडागर्दी से लोगों की नींद हराम हो गई है वे नींद भर के सो सके और लोगों का विश्वास पुलिस प्रशासन पर बना रहे अन्यथा अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन के अधिकारी गण होंगे।

Read More नवी मुंबई : कैदी के भाई से रिश्वत लेना पड़ा भारी... पुलिसकर्मी और जेल अधिकारी पर गिरी गाज

स्थानीय लोगों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि शिवम सिंह सुंदरम सिंह को पूरे परिवार का समर्थन मिलने की वजह से वह गैग चल रहा है। खुले आम परिवार के लोग पुलिस थाने के अंदर पुलिस आॅफिसर के सामने कहा अभी गाड़ी मेरा भाई जलाया है। जामीन होने के बाद दीनानाथ तिवारी परिवार के साथ घर को भी फुकवा दूंगी।

पुलिस थाने के अंदर में गाली देते हुए इस तरह की धमकी दी जा रही थी पुलिस विभाग मुक दर्शक बनके केवल देख रहा था और सुन रहा था सोचिए कि इन गुडेऔर उनके परिवार की गुंडागर्दी पुलिस थाने में इतनी ज्यादा है, तो एरिया में इन गुंडो की गुंडागर्दी किस तरह से आतंक मचा के रखा है। अगर जल्द आग ना बुझी होती, तो लगभग ढाई सौ गाड़ीयां और झोपड़े जलकर खाक हो जाते।

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक
गोवा नाइट क्लब हादसे पर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त, कहा- किसी न किसी को जवाबदेह ठहराना होगा
मुंबई : 15 जनवरी मतदान; मतगणना: 16 जनवरी को; 29 नगर निगमों में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे; 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे
बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई
दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर; सिर कुचल जाने से 2 की मौत
ठाणे में ट्रैफिक जाम एक दुष्चक्र; व्यस्त सड़कों पर मैकेनिकल खराबी और ब्रेकडाउन