मीरा रोड में नारेबाजी को लेकर दो संप्रदायों के बीच तोड़फोड़... 5 गिरफ्तार

Vandalism between two communities over sloganeering in Mira Road... 5 arrested

मीरा रोड में नारेबाजी को लेकर दो संप्रदायों के बीच तोड़फोड़...  5 गिरफ्तार

मीरा भयांदर-वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने सफलतापूर्वक इस विवाद को सुलझाया. इस विवाद की वजह से हालात इसलिए भी तनावपूर्ण हो गए, क्योंकि सोमवार (22 जनवरी) यानी आज अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. कहा गया है कि इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई है. 

मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के नजदीक मीरा रोड इलाके में रविवार (21 जनवरी) देर रात उपद्रवियों ने तोड़फोड़ और हंगामा किया है. जिन गाड़ियों पर श्रीराम नाम के झंडे लगे हुए थे उनमे कुछ उपद्रिवयों लोगो ने मुस्लिम इलाको में जय श्री राम के नारे लगाए उपद्रिवयों के जरिए किए गए हंगामे की वजह से  उन पर गाड़ियों पथराव किया गया है. उपद्रिवयों के जरिए किए गए हंगामे की वजह से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई थी.

कहा जा रहा है कि मुस्लिम समाज से में कुछ उपद्रवियों ने तोड़फोड़ करते हुए रास्ते पर 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाए . हंगामे के कई वीडियो भी सामने आए हैं. फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार देर रात मीरा रोड के नया नगर इलाके में हिन्दू समूहों ने रैली निकाली, जिनके बीच में मामूली टकराव देखने को मिला.

Read More नवी मुंबई : अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार... एक फरार

मीरा भयांदर-वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने सफलतापूर्वक इस विवाद को सुलझाया. इस विवाद की वजह से हालात इसलिए भी तनावपूर्ण हो गए, क्योंकि सोमवार (22 जनवरी) यानी आज अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. कहा गया है कि इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई है. 

Read More मुंबई : ट्रैफिक जुर्माने की राशि 700 करोड़ से अधिक; वाहनों को जब्त करने और उनके मालिकों के खिलाफ आपराधिक मामला शुरू करने का फैसला 

लोगों से अफवाहों पर यकीन नहीं करने की सलाह: डीसीपी
डीसीपी (जोन 1) जयंत बाजबल के मुताबिक, छोटी सी बात पर हाथापाई हुई है, इसके अलावा यहां कोई बड़ी समस्या पैदा नहीं हुई. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की गुजारिश की है और जनता को आश्वस्त किया कि घटना के संबंध में कोई सांप्रदायिक हिंसा की सूचना नहीं मिली है. मामले की गंभीरता को देखते हुए किसी भी तरह के विवाद को रोकने के लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. ये तैनाती अफवाहों को ध्यान में रखकर भी की गई है. 

Read More भिवंडी : 24 करोड़ रुपए का जीएसटी रिफंड हड़पने वाला ठग गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में जांच की आदेश दे दिए हैं. जांच के आधार पर ही आगे एक्शन लिए जाएंगे. अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के दौरान यहां होने वाले कार्यक्रमों का शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी सतर्क हैं. जगह-जगह पर पुलिस निगरानी कर रही है. बता दें कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आज प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर रामभक्तों के लिए खुल जाएगा. 

Read More महिला बीजेपी कार्यकर्ता के साथ छेड़छाड़ के आरोपों के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक
गोवा नाइट क्लब हादसे पर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त, कहा- किसी न किसी को जवाबदेह ठहराना होगा
मुंबई : 15 जनवरी मतदान; मतगणना: 16 जनवरी को; 29 नगर निगमों में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे; 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे
बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई
दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर; सिर कुचल जाने से 2 की मौत
ठाणे में ट्रैफिक जाम एक दुष्चक्र; व्यस्त सड़कों पर मैकेनिकल खराबी और ब्रेकडाउन