नालासोपारा में पटाखे फोड़ने पर विवाद... युवक पर जानलेवा हमला
Controversy over bursting of firecrackers in Nalasopara... fatal attack on a youth
तुलिंज पुलिस क्षेत्र के संतोष भवन में पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों ने एक युवक पर लोहे की राड से जानलेवा हमला कर दिया। इससे वह पूरी तरह जख्मी हो गया। पुलिस ने तीन लोगों के ख़िलाफ़ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
नालासोपारा : तुलिंज पुलिस क्षेत्र के संतोष भवन में पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों ने एक युवक पर लोहे की राड से जानलेवा हमला कर दिया। इससे वह पूरी तरह जख्मी हो गया। पुलिस ने तीन लोगों के ख़िलाफ़ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जब्बरपाड़ा निवासी रिजवान इक़बाल चौधरी (20) ने शिकायत दर्ज कराई कि 12 नवंबर को उस का चचेरा भाई फैजल बाहर फटाखे फोड़ रहा था तभी पड़ोस में रहने वाले मोकिम शेख ने फैजल को पिटना शुरू कर दिया। इस बीच रिजवान के पिता झगड़ा छुड़ाने गये तो मोकिम के दोनो भाई वाहिद और शमिम ने उनके पिता और फैजल की पिटाई कर दी।

