पासबान ए अदब का दो दिवसीय साहित्यिककला  कार्यक्रम का आयोजन संपन 

Pasban E Adab Ka Two Day Literary Arts Program Concluded

पासबान ए अदब का दो दिवसीय साहित्यिककला  कार्यक्रम का आयोजन संपन 

 

मुंबई (फिरोज सिद्दीकी ) में हाल ही में प्रमुख साहित्यिक संस्था पासबान ए अदब द्वारा दो दिवसीय मैराथन साहित्यिक एवं कला का कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम का शीर्षक "अनुभूति" था।  

Read More कचरा टैक्स लगाने के मनपा निर्णय पर उठने लगा सवाल... भाजपा ने मुंबईकरों पर नया टैक्स लगाने का किया विरोध 

बताते हैं की पासबान ए अदब पिछले कई वर्षों की अनवरत साहित्यिक परंपरा का निर्वाहन करते चले आ रही है । इस वर्ष भी बड़े भव्य पैमाने पर आयोजन किया  था। वहीं काव्य प्रतियोगिता में शायर अशवनी उम्मीद लखनवी को प्रथम स्थान देकर सम्मानित किया गया । उल्लेखनीय तौर पर पासबान ए अदब संस्था के संस्थापक एवं संचालक आईपीएस ऑफिसर क़ैसर खालिद जो कि स्वयं भी एक श्रेष्ठ शायर है । वही बारी बारिं से  शहर के मारूफ कवियों साहित्यकारों, शायरो को सम्मानित किया शाल पुष्पगुच्छ ट्रॉफी देकर ।

Read More ठाणे : एंटी नारकोटिक्स इन एक्शन... दो अलग अलग मामलों में लगभग 11 लाख के अम्लीय पदार्थ जब्त !

Tags: