भिवंडी में गढ्ढों के कारण सड़क पर पलटा कोयले से भरा आयवा डंपर,चार घंटे की मशक्कत के बाद हटा
Aiwa dumper filled with coal overturned on the road due to potholes in Bhiwandi, removed after four hours of effort.

मुस्तकीम खान
भिवंडी की सड़कों पर बने गड्ढे साबित हो सकते है जानलेवा ।।
गढ्ढों के कारण सड़क पर पलटा कोयले से भरा आयवा डंपर,चार घंटे की मशक्कत के बाद हटा ।।
ट्रैफिक से जनता हुई बेहाल,गनीमत से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी ।।
भिवंडी ।। भिवंडी के आगरा रोड पर कृष्णा कांप्लेक्स के पास सड़क पर हुए गढ्ढे के कारण कोयले से भरा एक आयवा डंपर शुक्रवार की दोपहर अचानक पलटी हो गया।गनीमत रही की इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।लेकिन इस दुर्घटना के कारण तकरीबन चार घंटे तक जनता ट्रैफिक जाम से जूझती रही।
पुलिस के अनुसार कल्याण रोड से
एम एच 04 जी आर 2348 नंबर की आयवा डंपर तकरीबन 20 टन कोयला लेकर स्थानीय नारपोली इलाके में स्थित एक साइजिंग कंपनी में डालने जा रही थी।दोपहर में तकरीबन डेढ़ बजे जैसे ही उक्त डंपर आगरा रोड पर स्थित कृष्णा कॉम्प्लेक्स के सामने पहुंची,सड़क पर हुए गढ्ढे के कारण डंपर एकाएक पलटी हो गई।जिसमे लदा सारा कोयला सड़क व बिल्डिंग परिषद में बिखर गया।हालांकि पूरी तरह इस आगरा रोड पर इस दौरान कोई यात्री न होने के कारण कोई अप्रिय दुर्घटना नही घटी।लेकिन इस कारण पूरी तरह ट्रैफिक जाम हो गया।जिसके कारण जनता को आवागमन में काफी दिक्कत हुई।ट्रैफिक पुलिस व भिवंडी शहर पुलिस ने सड़क को जाम से मुक्त करने के लिए कड़ी मशक्कत की।साथ ही दुर्घटना के तकरीबन चार घंटे बाद क्रेन लगाकर डंपर को उठाकर कुछ दूर पर ले जाकर खड़ी की गई।तत्पश्चात छोटी वाहनों द्वारा देर शाम तक कोयले को उठाने का काम शुरू था।जिसके बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली।इधर इस दुर्घटना ने शहर में बड़े गाड़ियों की इंट्री पर लगे प्रतिबंध का जहां पोल खोल दी है।वही मनपा प्रशासन द्वारा सड़क पर बारिश के कारण हुए गढ्ढों की भरने के झूठे दावों का पर्दाफांस हो गया है।इधर यातायात पुलिस ने इस दुर्घटना के बाद डंपर पर दंडात्मक कार्यवाई की है।