'खतरों के खिलाड़ी 13' की रिलीज डेट आई सामने! इस दिन से शुरू हो रहा रोहित शेट्टी का शो

The release date of 'Khatron Ke Khiladi 13' came out! Rohit Shetty's show starting from this day...

'खतरों के खिलाड़ी 13' की रिलीज डेट आई सामने! इस दिन से शुरू हो रहा रोहित शेट्टी का शो

Khatron Ke Khiladi 13 खतरों के खिलाड़ी शो को लेकर काफी समय से बज बना हुआ है। इस शो के हर सीजन अब तक काफी फेमस रहे हैं। इस बार का शो कब से शुरू हो रहा है इसकी एक रिलीज डेट सामने आ गई है।

खूंखार और खतरनाक स्टंट से भरे रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के 13वें (Khatron Ke Khiladi 13) सीजन को लेकर कई सारी अपडेट्स अब तक सामने आ चुके हैं। एडवेंचर से भरपूर इस शो में उन कंटेस्टेंट्स को लिया गया है, जिनकी ऑडियंस के बीच अच्छी पॉपुलैरिटी है। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ही हर बार की तरह इस बार भी शो को होस्ट करेंगे। बहरहाल, जिस चीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार था, वह अब खत्म हो गया है। 'खतरों के खिलाड़ी 13' की रिलीज डेट सामने आ गई है...The release date of 'Khatron Ke Khiladi 13' came out...

इस शो को लेकर काफी समय से बज बना हुआ है। कंटेस्टेंट्स 11 मई को शूट के लिए केप टाउन रवाना हो गए थे, जिसकी कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर शो की रिलीज डेट कभी जून बताई जाती थी, तो कभी जुलाई। इस बीच 'खतरों के खिलाड़ी 13' की एक तय डेट सामने आ गई है...The release date of 'Khatron Ke Khiladi 13' came out....

06_04_2023-khatron_ke_khiladi_13_contestants_list_23377776

शो से जुड़ी हर एक अपडेट देने वाले पेज के अनुसार, इस बार 'खतरों के खिलाड़ी 13' 15 जुलाई से शुरू हो रहा है। शो शनिवार और रविवार रात 9 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा। शो के कुछ सीन साउथ अफ्रीका में, तो कुछ अर्जेंटीना में शूट हुए हैं....The release date of 'Khatron Ke Khiladi 13' came out....

रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में जाने की बात कई एक्टर्स ने कबूल की है। उनकी कुछ बीटीएस तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। इस शो में 'स्पिलट्सविला 14' की विनर सौंदस मौफकीर, 'बिग बॉस 16' के रनर अप शिव ठाकरे, इसी शो की कंटेस्टेंट रहीं अर्चना गौतम कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में हैं। इनके अलावा रोहित रॉय, अंजुम फकीह, अंजलि आनंद, रूही चतुर्वेदी, अर्जित तनेजा, नायरा बनर्जी, डेजी शाह, शीजान खान, ऐश्वर्या शर्मा जैसे सितारों का नाम कंफर्म लिस्ट में शुमार है....The release date of 'Khatron Ke Khiladi 13' came out...

इस बीच ऐसी भी खबर है कि इस शो से कुछ कंटेस्टेंट्स एलिमिनेट हो चुके हैं। रोहित रॉय के टास्क के दौरान चोटिल होने की खबर सामने आई है। उन्हें लेकर यह भी खबर है कि वह शुरुआती एपिसोड्स में ही एलिमिनेट हो चुके हैं। इसके अलावा अंजुम फकीह और अंजलि आनंद के एलिमिनेशन की भी चर्चा है...The release date of 'Khatron Ke Khiladi 13' came out....

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

मुंबई : कांग्रेस ने विभागवार प्रभारियों की नियुक्ति की घोषणा की; प्रभारियों की सूची जारी की मुंबई : कांग्रेस ने विभागवार प्रभारियों की नियुक्ति की घोषणा की; प्रभारियों की सूची जारी की
नई दिल्ली : मतदाता पलायन, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए वोट कर रहे हैं - तारिक अनवर
बीएमसी चुनाव 2025: लॉटरी से तय हुई एससी, एसटी, ओबीसी और महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण
नवी मुंबई में सुरक्षा कड़ी: यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष जांच अभियान
मुंबई : ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों पर हुए हमले में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग; रेजिडेंट डॉक्टरों में आक्रोश, सामूहिक अवकाश पर चले गए
मुंबई : निकाय चुनाव नज़दीक आते ही, राज्य भर में सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन; ठेकेदारों का बकाया चुकाना शुरू