.jpeg)
14 पिस्टल, 80 कारतूस, 25 मैगजीन’, ठाणे पुलिस की छापेमारी में मिला हथियारों का जखीरा
'14 pistols, 80 cartridges, 25 magazines', stockpile of weapons found in Thane police raid...
ठाणे पुलिस ने मध्य प्रदेश की सीमा से लगे बुलढाणा में बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 पिस्टल, 80 जिंदा कारतूस और 25 मैगजीन बरामद किया है. इस कार्रवाई में मध्य प्रदेश के रहने वाले दो आरोपियों को कैद किया गया है.
महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 देसी पिस्टल, 80 जिंदा कारतूस, 25 मैगजीन जब्त किया है. यह कार्रवाई मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाके से सटे बुलढाणा जिले के संग्रामपुर तहसील के पास की गई है. कुछ दिनों पहले ठाणे पुलिस ने ऐसी ही एक कारर्वाई ठाणे में भी की थी. वहीं से मिले इनपुट के आधार पर अब यह कार्रवाई बुलढाणा में की गई है.1 जून को ठाणे की राबोडी पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को पकड़ा था. उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद हुआ था....stockpile of weapons found in Thane police raid...
ठाणे में देसी पिस्टल के साथ पकड़े गए शख्स से पूछताछ में बुलढाणा जिले के संग्रामपुर में मौजूद हथियारों के एक बड़े जखीरे होने का पता चला. स्थानीय सोनाला पुलिस की मदद से ठाणे पुलिस ने छापेमारियां कीं. इनपुट सही पाया गया और यहां बड़ी तादाद में हथियारों का जखीरा पाया गया. छापेमारी को अंजाम देने के बाद ठाणे पुलिस ने इन हथियारों को जब्त कर लिया.
इस पूरी कार्रवाई में ठाणे पुलिस ने मध्य प्रदेश के रहने वाले दो आरोपियों को कैद किया है. आरोपियों के नाम रमेश मिसरिया किराडे (बिलाला) और मुन्ना अलवे (बारेला) है. रमेश मिसरिया की उम्र 25 साल और मुन्ना अलवे की उम्र 34 साल है. ये दोनों मध्यप्रदेश के बरहानपुर की दात पहाड़ी तहसील के पाचोरी इलाके के रहने वाले हैं....stockpile of weapons found in Thane police raid....
पिछले कुछ समय से मध्य प्रदेश के जंगली इलाके में मौजूद पाचोरी और इससे आस-पास के अन्य इलाकों में बड़े पैमाने पर अवैध शस्त्र निर्माण और तस्करी का काम शुरू है. महाराष्ट्र का बुलढाणा जिला मध्य प्रदेश के इन इलाकों से सटा हुआ है. इन इलाकों से होकर बुलढाणा के टूनकी और अन्य भागों में अवैध तरीके से इन हथियारों को पहुंचाया जा रहा है. फिर यहां से राज्य भर में तस्करी के जरिए हथियारों की सप्लाई की जा रही है. पिछले साल इसी जगह पर झारखंड एटीएस ने इसी तरह की कार्रवाई की थी और हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया था. इस घटना से महाराष्ट्र में पड़ोसी राज्यों से हथियारों की तस्करी किए जाने का दावे को मजबूती मिली है....stockpile of weapons found in Thane police raid....
Rokthok Lekhani Epaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List