औरंगजेब पर लड़ाई शिवाजी के योद्धा तक आई, कोल्हापुर विवाद में कूदीं नवनीत राणा का बयान

Navneet rana statement about Kolhapur controversy...

औरंगजेब पर लड़ाई शिवाजी के योद्धा तक आई, कोल्हापुर विवाद में कूदीं नवनीत राणा का बयान

सांसद नवनीत राणा भी कोल्हापुर विवाद में कूद पड़ी हैं। नवनीत राणा ने कहा कि यह शिवाजी का महाराष्ट्र है यहां औरंगजेब का डांस नहीं चलेगा। राणा ने कहा कि वीर शिवाजी के योद्धा आज भी जिंदा हैं।

महाराष्ट्र के कोल्हापुर विवाद में सांसद नवनीत राणा भी कूद पड़ी हैं। औरंगजेब के वाट्सऐप स्टेटस लगाने से शुरू विवाद पर अब बयानबाजी तेज हो चली है। कोल्हापुर विवाद को जोड़ते हुए सांसद नवनीत राणा ने कहा कि मेरे महाराष्ट्र में औरंगजेब नहीं चलेगा, शिवाजी के योद्धा अभी जिंदा हैं। नवनीत राणा ने कहा कि हमारे महाराष्ट्र में औरंगजेब का डांस बर्दाश्त नहीं करेंगे। राणा ने इसको लेकर एक वीडियो जारी किया है। वहीं कोल्हापुर विवाद में महाराष्ट्र के डेप्युटी सीएम फडणवीस के बयान पर ओवैसी ने भी तंज कसा है। ओवैसी ने कहा कि, 'औरंगजेब की औलाद की बात करने वाले फडणवीस से पूछना चाहता हूं कि अगर इतनी जानकारी रखते हो तो यह बताओ कि गोडसे की औलाद कौन है?'Navneet rana statement about Kolhapur controversy....

navanaita_jai-sixteen_nine

Read More संजय राउत ने बताई पूर्व सीएम के बार-बार बीमार पड़ने की वजह, फडणवीस ने शिंदे पर किया काला जादू...!

सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, 'पिछले दो तीन दिनों से मैं देख रही हूं कि औरंगजेब की फोटो लेकर जो लोग नाच रहे हैं यह सही नहीं है। मैं उन सभी को बता देना चाहती हूं कि यह छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों पर चलने वाला महाराष्ट्र है। आज भी महाराज शिवाजी को मानने वाले और उनके विचारों पर चलने वाले उनके मावड़े जिंदा हैं। मेरी सरकार से भी इसको लेकर अपील है कि जो लोग महाराष्ट्र की विचारधारा से अलग यह काम कर रहे हैं, उनको पकड़कर कड़ा एक्शन लिया जाए। क्योंकि जो ये औरंगजेब की फोटो लेकर नाच रहे हैं, ऐसे लोगों को छत्रपति शिवाजी के हम लोग जैसे मांवड़े बर्दाश्त नहीं करेंगे...Navneet rana statement about Kolhapur controversy...

Read More पुणे: लोन डिफॉल्टर के खिलाफ बैंक द्वारा फ्लैट के दरवाजे पर लगाए गए लॉक और सील को तोड़ने के आरोप में मामला दर्ज