हरिद्वार में 41 सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, मासूम समेत दो की मौत

Bus full of 41 passengers fell into the ditch in Haridwar, two including innocent died

हरिद्वार में 41 सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, मासूम समेत दो की मौत

हरिद्वार के चंडी चौक से करीब 200 मीटर आगे नजीबाबाद की तरफ एक रोडवेज बस बेकाबू होकर 20 मीटर नीचे खाई में गिर गई। बस में 41 लोग सवार थे। हादसे में बस कंडक्टर और एक 10 महीने की बच्ची की मौत हो गई। चार गंभीर घायल हैं। ऋषिकेश-श्रीनगर रोड पर गूलर के पास हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

उत्तराखंड के हरिद्वार में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। 41 लोगों से भरी बस 20 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची SDRF टीम ने राहत एवं बचाव कार्य चलाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में बस कंडक्टर और एक 10 महीने की बच्ची की मौत होने की खबर है। उधर, एक अन्य सड़क हादसा टिहरी में भी हुआ है। इस हादसे में भी दो लोगों की मौत हो गई है...Bus full of 41 passengers fell into the ditch in Haridwar...

Untitled-7-1024x576

Read More नासिक : सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों समेत छह लोगों की मौत

जानकारी के अनुसार, हरिद्वार के चंडी चौक से करीब 200 मीटर आगे नजीबाबाद की तरफ एक रोडवेज बस बेकाबू होकर 20 मीटर नीचे खाई में गिर गई। बस में 41 लोग सवार थे। हादसे में बस कंडक्टर और एक 10 महीने की बच्ची की मौत हो गई। चार गंभीर घायल हैं, जिन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है...Bus full of 41 passengers fell into the ditch in Haridwar...

Read More नई दिल्ली : हादसे की जांच शुरू; विमान का ब्लैक बॉक्स और डीवीआर बरामद

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News