12 जून को हो सकती है विपक्षी एकता दल की बैठक, पटना से शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में नीतीश कुमार

The proposed meeting of non-NDA opposition politicians would be held in Patna on June 12, Bihar chief minister Nitish Kumar said

12 जून को हो सकती है विपक्षी एकता दल की बैठक, पटना से शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में नीतीश कुमार

पिछले 15 दिनों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस समेत कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात करते हुए नजर आ चुके हैं. कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार के शपथ ग्रहण में भी शामिल हुए थे और उसके बाद दिल्ली में केजरीवाल से मुलाकात की थी.

विपक्षी एकता दल को मजबूत करने की कवायद तेज कर दी गई है. दलों को एकजुट करने में इस बार बिहार सीएम नीतीश कुमार की भूमिका काफी अहम मानी जा रही. केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए और उसकी पूरी प्लानिंग करने के लिए जल्द ही विपक्षी दल जल्द ही 12 जून को बड़ी बैठक कर सकते हैं. यह बैठक राजधानी दिल्ली में नहीं बल्कि पटना में हो सकती है.

घटना से परिचित लोगों ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना में अपने पार्टी कार्यालय में जेडीयू पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए विपक्षी एकता दल की बैठक की जानकारी दी. नीतीश कुमार ने बैठक को लेकर सभी नेताओं से कमर कसने की भी अपील की. पदाधिकारी ने कहा कि पूरी संभावना है कि बैठक पटना के ज्ञान भवन में होगी.

Read More पटना : चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भाजपा का दामन छोड़ा, पीके की जन सुराज में शामिल हुए

100572251

Read More नई दिल्‍ली : तहव्वुर राणा तुरंत फांसी दी जानी चाहिए लेकिन सरकार बिहार चुनाव के दौरान ऐसा करेगी  - सांसद संजय राउत

बैठक की तारीख पर फैसला जेडीयू, कांग्रेस समेत 22 विपक्षी दलों की ओर से रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के बहिष्कार के बाद लिया गया है. विपक्ष इस बात पर अड़ा था कि संसद के नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराया जाए. विपक्ष ने दलील दी थी की देश की प्रथम नागरिक के रूप में संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह का नेतृत्व राष्ट्रपति को ही करना चाहिए....proposed meeting of non-NDA opposition politicians....

Read More पटना : संसद में उठा महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हमले का मुद्दा, लोजपा ने मांगी बिहार वालों की सुरक्षा

2019 के चुनाव में भी विपक्षी एकता दल को एकजुट करने के प्रयास किया गया था लेकिन चुनाव तक आते-आते सभी नेता अलग-अलग राग अलापने लगे थे. अंत में कुछ पार्टियां ही ऐसी बची थी जो एक साथ नजर आई थीं. अब जब नीतीश कुमार पिछले साल अगस्त में बीजेपी से नाता तोड़कर बिहार में राजद, कांग्रेस और छोटी पार्टियों के साथ मिलकर नई सरकार चला रहे हैं तो उनकी नजर विपक्षी एकता दल को मजबूत करने पर भी है.

Read More बिहार : डंडे से पीटा, सड़क पर घसीटा… आदिवासी युवक पर पुलिस ने दिखाया वर्दी का रौब, 4 सस्पेंड

पदाधिकारियों की मानें तो पटना में होने वाली इस बैठक में 18 से अधिक समान विचारधारा रखने वाली पार्टियों के नेता शामिल हो सकते हैं. इस बैठक में आगे की प्लानिंग पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद मुख्य बैठक बाद में होगी. बता दें कि देश में अगले साल आम चुनाव होने हैं. ऐसे में विपक्षी एकता को मजबूत करने की कवायद तेज हो गई है...proposed meeting of non-NDA opposition politicians..

बताया गया है कि पटना में बैठक आयोजित करने का विचार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया था. ममता और नीतीश कुमार के बीच अप्रैल में बैठक हुई थी इसी बैठक में बंगाल की सीएम ने बैठक को पटना में कराने का विचार दिया था. ममता ने बैठक को बिहार में कराने के पीछे जयप्रकाश के आंदोलन का हवाला दिया था. तब उन्होंने कहा था कि जयप्रकाश के आंदोलन की शुरुआत बिहार से हुई थी इसलिए सभी दलों की बैठक बिहार से हो तो ज्यादा अच्छा होगा.....proposed meeting of non-NDA opposition politicians...

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News