बिहार : डंडे से पीटा, सड़क पर घसीटा… आदिवासी युवक पर पुलिस ने दिखाया वर्दी का रौब, 4 सस्पेंड

Bihar: Beaten with a stick, dragged on the road… Police showed the power of uniform on tribal youth, 4 suspended

बिहार : डंडे से पीटा, सड़क पर घसीटा… आदिवासी युवक पर पुलिस ने दिखाया वर्दी का रौब, 4 सस्पेंड

कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने इस पूरे मामले पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मामले से जुड़े एएसआई केदार प्रसाद यादव, महिला सिपाही प्रीति कुमारी, होमगार्ड सिकंदर राय, राज किशोर महतो और प्राइवेट ड्राइवर बमबम कुमार पर कार्रवाई करते हुए एएसआई और सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. होमगार्ड को एक साल के लिए कर्तव्य से वंचित करने के साथ बमबम कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा इस प्रकार से किए गए कार्य से पुलिस की छवि धूमिल हुई है.

बिहार : बिहार के कटिहार से पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. खाकी वर्दी का रौब दिखाते हुए दो पुलिस के जवान ने एक शख्स की बेदर्दी से पिटाई कर दी. पुलिस द्वारा शख्स को पिटते हुए जिसने भी देखा वो सहम गया. बीच सड़क पर पोठीया थाना पुलिस बेरहमी से एक शख्स की पिटाई कर दी. पिटाई की वजह तो साफ नहीं है लेकिन छोहार पंचायत बड़ी संथाली के वार्ड नंबर 9 के इस शख्स के बारे में बताया जा रहा है कि आदिवासी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है.

इसी हालत में सड़क पर घूमने के दौरान वह पुलिस गाड़ी को देखकर कुछ व्यंगात्मक शब्द कह दिए थे. जिससे से नाराज होकर पुलिस गाड़ी से उतर कर जवानों ने बेरहमी से शख्स की पिटाई कर दिया. इतना ही नहीं फिर उसे खींच कर साथ ले गए. हालांकि स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद युवक को छोड़ तो दिया. मानसिक रुप से विक्षिप्त युवक और उनके परिजन पुलिस के इस रवैये को भूल नहीं पा रहे हैं.

वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के तरफ से संज्ञान लिए जाने के बाद उनकी पार्टी के दिवंगत पूर्व विधायक नीरज यादव की पत्नी बेबी देवी पीड़ित के घर पहुंचकर उन लोगों से मुलाकात की. राजद नेत्री ने कहा कि पोठिया थाना पुलिस ने छोहार पंचायत वार्ड नंबर 9 बड़ी संथाली आदिवासी टोला के अनिल बास्की को जिस तरह से बेरहमी से पीटा है, उसके लिए तमाम पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं आदिवासी विकास परिषद ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द कार्रवाई नहीं होने पर थाना घेराव और रोड जाम की बात कही है.

कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने इस पूरे मामले पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मामले से जुड़े एएसआई केदार प्रसाद यादव, महिला सिपाही प्रीति कुमारी, होमगार्ड सिकंदर राय, राज किशोर महतो और प्राइवेट ड्राइवर बमबम कुमार पर कार्रवाई करते हुए एएसआई और सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. होमगार्ड को एक साल के लिए कर्तव्य से वंचित करने के साथ बमबम कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा इस प्रकार से किए गए कार्य से पुलिस की छवि धूमिल हुई है.

पुलिस के जवानों ने अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही की है. कटिहार एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए जिले में जीरो टॉलरेंस नीति का पालन करते हुए आगे भी कठोर कार्रवाई करने की बात कही हैं. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को पुरस्कृत करने का भी आश्वासन दिया है.

Read More ठाणे में नाबालिग लड़की लापता, पुलिस ने अपहरण का मामला किया दर्ज

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक
गोवा नाइट क्लब हादसे पर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त, कहा- किसी न किसी को जवाबदेह ठहराना होगा
मुंबई : 15 जनवरी मतदान; मतगणना: 16 जनवरी को; 29 नगर निगमों में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे; 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे
बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई
दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर; सिर कुचल जाने से 2 की मौत
ठाणे में ट्रैफिक जाम एक दुष्चक्र; व्यस्त सड़कों पर मैकेनिकल खराबी और ब्रेकडाउन