कर्नाटक BJP चीफ का चैलेंज, RSS-बजरंग दल पर बैन लगाया तो राख में मिल जाएगी कांग्रेस

Karnataka BJP chief Nalin Kumar Kateel warned the Congress...

कर्नाटक BJP चीफ का चैलेंज, RSS-बजरंग दल पर बैन लगाया तो राख में मिल जाएगी कांग्रेस

प्रियांक खरगे (Priyank Kharge) के बयान के बाद कर्नाटक बीजेपी चीफ नलिन कतील (Nalin Kateel) ने उन्हें बजरंग दल (Bajrang Dal) और आरएसएस (RSS) पर बैन लगाने की चुनौती दी है. नलिन कतील ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो कांग्रेस राख हो जाएगी.

कर्नाटक (Karnataka) में मंत्री और कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के बेटे प्रियांक खरगे (Priyank Kharge) के बजरंग दल (Bajrang Dal) और आरएसएस (RSS) पर बैन को लेकर दिए बयान से सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इस बीच, कर्नाटक बीजेपी चीफ नलिन कतील (Nalin Kateel) ने प्रियांक खरगे पर पलटवार किया है. नलिन कतील ने प्रियांक खरगे को चैलेंज देते हुए कहा कि हिम्मत हो तो RSS और बजरंग दल के ऊपर बैन लगाकर दिखाएं. कांग्रेस ने राख में मिल जाएगी. प्रियांक खरगे के लिए बेहतर होगा कि वे देश की हिस्ट्री भी जान लें. प्रियांक खरगे को ऐसा बयान देने पहले सोचना चाहिए...Karnataka BJP chief Nalin Kumar Kateel warned the Congress...

bd-protest-ians-1215527-1683192910

Read More भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया विधायक टी राजा सिंह ने

कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष नलिन कतील ने कहा कि प्रियांक खरगे ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन पर बैन लगाने की बात की है. प्रधानमंत्री आरएसएस से आते हैं. वे एक स्वयंसेवक हैं, जो आज सेंट्रल पोजिशन में हैं. हम सब लोग भी आसएसएस से हैं. इससे पहले जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा, नरसिम्हाराव की सरकार ने भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक पर बैन लगाने का प्रयास किया था पर वो कामयाब नहीं हुए थे....Karnataka BJP chief Nalin Kumar Kateel warned the Congress...

Read More ठाणे: आरएसएस के ट्रेनिंग कैंप पर पत्थरबाजी; अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

नलिन कतील ने कहा कि अगर कांग्रेस आरएसएस और बजरंग दल पर बैन लगाने की कोशिश करेगी तो वह जलकर राख हो जाएगी. जान लें कि इससे पहले कर्नाटक के पूर्व बसवराज बोम्मई पहले कांग्रेस को आरएसएस पर बैन लगाने की चुनौती दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार के सिवा किसी के पास बैन लगाने का अधिकार नहीं है.

Read More नई दिल्ली : प्रधानमंत्री और आरएसएस पर आपत्तिजनक कार्टून; कार्टूनिस्ट ने राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

गौरतलब है कि हाल ही में प्रियांग खरगे ने बयान देते हुए कहा था कि कर्नाटक में अगर कोई संगठन सांप्रदायिकता फैलान और शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. ऐसे सरकार उस संगठन पर बैन लगाने में भी संकोच नहीं करेगी. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में भी बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही थी....Karnataka BJP chief Nalin Kumar Kateel warned the Congress....

Read More अयोध्या : मोहन भागवत के बयानों पर अवधेश प्रसाद का पलटवार, बोले- समाज को बांटने का काम कर रहे संघ के लोग

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News