'जिनको कहते थे भ्रष्टाचारी आज उन्हीं के साथ खड़े हैं केजरीवाल', बोले दिल्ली बीजेपी सांसद
Delhi BJP MLA's Press Conference on Modi government's ordinance against SC order....
दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग से संबंधित केंद्र के अध्यादेश को आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट की अवमानना बताया है. उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया है.
दिल्ली बीजेपी के सांसदों ने रविवार (21 मई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला. सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जो-जो अरविंद केजरीवाल से सटा है. उसका कद घटा है. अरविंद केजरीवाल सबसे ज्यादा भ्रष्ट हैं. जिन लोगों को केजरीवाल कभी भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति मानते थे आज उन्हीं के साथ खड़े हुए दिखाई देते हैं. लोगों को समझ आ गया है कि दूसरों को भ्रष्टाचारी बताने वाले अरविंद केजरीवाल खुद सबसे बड़े भ्रष्टाचारी निकले.
तिवारी ने कहा कि किसी ने पूछा कि आप जिन पर आरोप लगाते थे उनसे क्यों मिल रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि अभी मोदी-शाह को हराना है. केजरीवाल ने कहा यही हमारी प्राथमिकता है. अभी-अभी नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव इनसे मिलकर गए हैं. जिस व्यक्ति के कुछ कहने का कोई मतलब नहीं रहे वो किसी भी पद पर कितना खतरनाक साबित होता है. कर्नाटक चुनाव में केजरीवाल को देख कर हंसी आई.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद हर्षवर्धन ने कहा कि ये दिल्ली का दुर्भाग्य है. मैंने दिल्ली में चार सीएम को देखा. बीस साल को खंगाल कर देखा कि यही कानून था. उसी आधार पर सरकारें चलीं, लेकिन ये नहीं याद आता कि सीएम और एलजी के बीच इस प्रकार की कोई बातचीत हुई हो. एक दूसरे के प्रति आदर होता था. किस मंत्रालय में कौन अफसर रहेगा इस पर झगड़ा नहीं हुआ. ये सब केजरीवाल के आने से पहले तक था.


