
बीजेपी पर गरजे आनंद मोहन, कहा- वो छटपटा रहे हैं, क्यों वो जानते हैं, कमल दल को हाथी की तरह रौंद दूंगा
Anand Mohan roared at BJP, said he is an elephant and will trample their lotus...
काफी सालों बाद जेल से बाहर आए बिहार के माफिया आनंद मोहन ने महिषी में एक समारोह के दौरान बीजेपी पर करारा हमला बोला। आनंद मोहन ने कहा कि बीजेपी वाले मेरी रिहाई से डर गए हैं। मैं हाथी हूं उनके कमल को रौंद दूंगा-फाड़ दूंगा।
सुप्रीम कोर्ट से अगस्त तक राहत मिलने के बाद अब आनंद मोहन खुल कर सामने आ गए हैं। गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड में उम्र कैद की सजा काटने के बपूर्व सांसद आनंद मोहन जेल से बाहर आए हैं, तब से वह लागातर सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं, बल्कि अपने पुराने रंग में भी नजर आने लगे हैं। शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बीजेपी पर बड़ा हमला करते हुए कहा वह जानते हैं कि आनंद मोहन कौन है, वह कमल दल को हाथी की तरह रौंद देगा। आनंद मोहन ने जिले के महिषी प्रखंड के महपुरा गांव में पूर्व मुखिया इंद्रदेव सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंच थे।
पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि मेरे जेल से निकलने के बाद छटपटाहट किसको है और क्यों है, वो हम समझ रहे हैं. दरअसल वो लोग ये जानते हैं ये आदमी कमल दल को हाथी की तरह रौंद देंगा. उन्होंने कहा कि हम जितने दिन रहेंगे, समाजवाद के लिए लड़ते रहेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया जा रहा है, जबकि सच्चाई जनता भी समझती है।
पूर्व सांसद ने कहा कि महिषी इसका गवाह है कि राजपूतों की सात हजार से भी कम आबादी होने के बावजूद उन्होंने इस सीट पर 62 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की थी, जबकि तब उनके सामने पिछड़ा समाज के सबसे कद्दावर नेता खड़े थे.
आनंद मोहन ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनको भी शक है वह महिषी, सहरसा, पंचगछिया और बिहरा में आकर पता लगा लें कि मेरा चरित्र कैसा है. उन्होंने कहा कि मैंने कई बार कहा कि मेरा कैरेक्टर दिल्ली तय नहीं करेगी. ना ही उत्तर प्रदेश की महिला नेता (मायावती) तय करेगी और ना ही आंध्र प्रदेश से ये तय होगा. ये तय बिहार से होगा और मैं आने वाले समय में इस बात को साबित भी करूंगा
Rokthok Lekhani Epaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

.jpeg)

Comment List