विधानसभा चुनाव की जैसे जैसे तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे 132 नालासोपारा विधानसभा मे चुनावी सरगर्मी तेज हो रही है
महाराष्ट्र: विधानसभा चुनाव की जैसे जैसे तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे 132 नालासोपारा विधानसभा मे चुनावी सरगर्मी तेज हो रही है। सभी पक्षों की जगह जगह जनसभा व रैलियां हो रही है। सभी पक्ष के नेता अपने अपने मतदाताओं को लुभाने मे लगे है। राजनीतिक पंडितों की माने तो इस बार बहुजन विकास आघाडी व शिवसेना मे टक्कर की लड़ाई है। इसमें किसी एक पक्ष को अभी से ही विजेता के रूप मे नही देखा जा सकता। क्योंकि एक तरफ लगातार 10 वर्षों से जीतते आ रहे नालासोपारा वासियों के लाडले युवा आमदार क्षितिज ठाकुर है तो दूसरी तरफ 113 अपराधियों का एनकाउंटर कर चुके प्रदीप शर्मा है। प्रदीप शर्मा क्षेत्र मे किसी पहचान के मोहताज नही है। उनके द्वारा मुंबई मे जब अपराध व गुंडागर्दी अपने चरम पर थी उस समय नामी बदमाशों व देशद्रोहियों का एनकाउंटर कर मुंबई से अपराध खत्म कर पूरे भारत मे ख्याति प्राप्त कर चुके है। ऐसे मे दोनो ही उम्मीदवार अपने आप मे बाहुबली है तो चुनाव पूर्व किसी एक उम्मीदवार को विजेता बता पाना मुश्किल है। ज्ञात हो कि वसई तालुका मे लगभग 30 वर्षों से बविआ के लोकनेता हितेंद्र ठाकुर का साम्रज्य है जिसके चलते वसई विरार को ठाकुर की नगरी भी कही जाती है। ऐसे मे यह सवाल उठता है कि क्या प्रदीप शर्मा ठाकुर को मात दे पाएंगे?? प्रदीप शर्मा अपने कार्यालय 132 शिवनेरी का उद्घाटन करते हुए हुंकार भरते हुआ कहा था कि अब भ्रष्टाचारियों की खैर नही, सब पर होगी पैनी नजर व 99 प्रतिशत समाजसेवा तथा 1 प्रतिशत राजनीति तो क्या चुनाव जीतने के बाद यह धरातल पर दिखेगा या फिर हर नेताओं की तरह आया राम गया राम वाली हाल होगी? आपको बता दें कि नालासोपारा की स्थानीय जनता को प्रदीप शर्मा को लेकर उनके मन मे काफी कौतूहल भी है और नकारात्मक सोच भी है कि इन्हें अभी राजनीति का ज्ञान नही है वे एक पुलिस ऑफिसर थे तो क्या आम जनता के साथ भी पुलिसिया व्यवहार तो नही करेंगे??
प्रदीप शर्मा की उम्मीदवारी से पूरे महाराष्ट्र की नजर नालासोपारा विधानसभा पर टिकी हुई है।
जिससे साफ़तौर पर यह जाहिर होता है कि चुनाव जितने के बाद उनकी कार्य प्रणाली पुलिस जैसी ही होगी। हाल ही मे अपने कार्यालय शिवनेरी 132 के उद्घाटन पर उन्होंने बताया था कि यह कार्यालय नेता के कार्यालय की तरह नही है बल्कि पुलिस के कंट्रोल रूम जैसा होगा जिसमे आम जनता की परेशानियों को सुलझाने का पूरा प्रयत्न होगा तथा वसई विरार से अपराध व गुंडागर्दी का खात्मा होगा व विकास कार्यों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा जिसका जीता जागता प्रमाण उनके द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे वसई तालुका मे आम जनता के हितों को ध्यान मे रखते हुए भविष्य मे नए नालासोपारा के निर्माण होगा।

