ठाकरे गुट के पूर्व पार्षद मंगेश सातमकर पर यौन शोषण का आरोप... सेक्स रिलेशन से हुई गर्भवती तो उसे दी I-Pill

Former councilor of Thackeray group Mangesh Satamkar accused of sexual exploitation ... Got pregnant from sex relation then gave him I-Pill

ठाकरे गुट के पूर्व पार्षद मंगेश सातमकर पर यौन शोषण का आरोप... सेक्स रिलेशन से हुई गर्भवती तो उसे दी I-Pill

युवती ने यौन शोषण को लेकर वडाला टीटी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित लड़की मंगेश सातमकर की कार्यकर्ता है और वह पिछले कुछ सालों से मंगेश सातमकर का सोशल मीडिया और पीआर का काम देख रही थी.

उद्धव ठाकरे गुट के पूर्व पार्षद मंगेश सातमकर पर 29 साल की एक युवती ने सनसनीखेज आरोप लगाया है. युवती ने यौन शोषण को लेकर वडाला टीटी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित लड़की मंगेश सातमकर की कार्यकर्ता है और वह पिछले कुछ सालों से मंगेश सातमकर का सोशल मीडिया और पीआर का काम देख रही थी.

पीड़िता के अनुसार, मंगेश सातमरकर ने शिवसेना की शाखा में भी उसका यौन शोषण किया. पीड़िता ने बताया कि शाखा यानी ऑफिस के पीछे एक केबिन बनाया गया था और वही पर उसका बार-बार यौन शोषण सातमकर द्वारा किया गया. वहीं आरोपों के घेरे में आए मंगेश सातमरकर ने अपना बयान दिया है. उनका कहना है कि ये आरोप  पूरी तरह से झूठा है. वो उसका कानूनी तौर पर जवाब देंगे.

Read More महाराष्ट्र : प्याज की कीमतों में 50% की भारी गिरावट 

पीड़िता का आरोप है कि मंगेश सातमाकर ने उसे अपने आवास पर बुलाया और जब घर में परिवार के सदस्य नहीं थे तो घर पर उसका यौन उत्पीड़न किया. इसी तरह पीड़िता ने कहा है कि उसे सातमकर द्वारा शादी का झांसा दिया गया. पिछले साल 3 दिसंबर को मंगेश सातमकर पीड़िता को लोनावला में अपने एक दोस्त के बंगले पर यह कहकर ले गया कि वह कुछ बात करना चाहता है.

Read More कांग्रेस नेता नाना पटोले का महायुति पर हमला, महाराष्ट्र में जो सरकार बनी है वह चुनाव आयोग...'

तब लोनावला में भी मंगेश सातमकर ने पीड़िता का यौन शोषण किया. आरोप है कि उसके साथ सेक्स रिलेशन बनाए गए. लगातार दो महीने तक पीरियड्स नहीं आने के बाद पीड़िता ने जांच कराई गई तो वह गर्भवती पाई गई. जब पीड़िता ने इस बारे में मंगेश सातमकर को बताया तो उन्होंने डॉक्टर की सलाह पर पीड़िता को घर पर ही आईपिल देकर गर्भपात कराने की सलाह दी.  सतमाकर ने पीड़िता को इन गर्भपात की गोलियों से दर्द होने के बाद हर दिन पेन किलर की गोलियां लेने की सलाह दी और पेन किलर की गोलियां उसके घर भेजते रहे.

Read More मुंबई महानगरपालिका का चुनाव अकेले लड़ सकती है शिवसेना यूबीटी 

मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि रोजाना पेन किलर की गोली खाने से लिवर पर सूजन आ गया था. इतना सब कुछ होने के बाद मंगेश सातमकर ने यहा वहां की बातें करके पीड़िता को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया. उसके बाद पीड़िता ने न्याय  के लिए महिलाओ के सोशल फाउंडेशन से मदद मांगी, जिसके बाद फाउंडेशन की मदद से पीड़िता ने वडाला टीटी थाने में पूर्व पार्षद मंगेश सातमकर के खिलाफ दुष्कर्म और यौन शोषण के मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. 

Read More महाराष्ट्र में मंत्रिपरिषद के विभागों का आवंटन; सीएम फडणवीस के पास रहेगा गृह विभाग

 

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई
दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर; सिर कुचल जाने से 2 की मौत
ठाणे में ट्रैफिक जाम एक दुष्चक्र; व्यस्त सड़कों पर मैकेनिकल खराबी और ब्रेकडाउन
मुंबई : BMC चुनावों से पहले ट्रैफिक और सिविक मुद्दों पर चर्चा 
मुंबई : प्राइवेट वृद्धाश्रम बिना रजिस्ट्रेशन या रेगुलेशन के बढ़ते जा रहे हैं; रेगुलेट करने के लिए एक व्यापक पॉलिसी लाएगी महाराष्ट्र सरकार
पुणे : अतिरिक्त नगर आयुक्त पवनीत कौर ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, जिसमें सभी विभागों के प्रमुखों को निर्देश