महाराष्ट्र में कोरोना पसार रहा पैर... बीते 24 घंटे में 6 लोगों की मौत, सामने आये इतने केस
Corona is spreading in Maharashtra... 6 people died in the last 24 hours, so many cases came to the fore
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में (मंगलवार) कोरोना से छह लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में कोरोना के 949 नए मामले सामने आये हैं. महाराष्ट्र में इस समय एक्सबीबी 1.16 वायरस का सर्वाधिक प्रसार है और संक्रमित मरीजों की संख्या 661 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी से स्पष्ट है कि इस वायरस के प्रकोप से राज्य में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में (मंगलवार) कोरोना से छह लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में कोरोना के 949 नए मामले सामने आये हैं. महाराष्ट्र में इस समय एक्सबीबी 1.16 वायरस का सर्वाधिक प्रसार है और संक्रमित मरीजों की संख्या 661 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी से स्पष्ट है कि इस वायरस के प्रकोप से राज्य में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है.
एक जनवरी से राज्य में हुई 68 मौतों में से 73.53 फीसदी मरीज साठ साल से ऊपर के थे. 57 प्रतिशत मरीज ऐसे में जो एक से अधिक बिमारियों से पीड़ित थे. महाराष्ट्र सरकार के अनुसार, वर्तमान में, कोविड-19 का प्रमुख संस्करण ओमिक्रॉन XBB.1.16 है. कुल 681 मामले इस वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि महाराष्ट्र में अब राज्य में मृत्यु दर 1.82 फीसदी है. महाराष्ट्र में वर्तमान में 6,118 सक्रिय मामले हैं, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन में ये जानकारी दी गई है. आज महाराष्ट्र में 912 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए एयर उन्हें आज छुट्टी दे दी गई है. बुलेटिन में कहा गया है कि महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 98.10 फीसदी है.
18 अप्रैल को किए गए 15,313 टेस्टिंग में से 12,321 टेस्टिंग सरकारी प्रयोगशालाओं में, 2,662 टेस्टिंग निजी प्रयोगशालाओं में टेस्ट किये गए. एक जनवरी से अब तक महाराष्ट्र में कोविड-19 से 68 मौतें हुई हैं और 73.53 फीसदी मृतक 60 साल से ऊपर के थे. मृतक व्यक्तियों की कुल संख्या में से 57 फीसदी को एक से अधिक बीमारी थी. गौरतलब है की महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और इसको लेकर BMC ने गाइडलाइन भी जारी की है.

