अजय देवगन के साथ सेल्फि क्लिक कराते वक्त फैन ने किया मिसबिहेव...

Fan misbehaved while clicking selfie with Ajay Devgan.

अजय देवगन के साथ सेल्फि क्लिक कराते वक्त फैन ने किया मिसबिहेव...

एक्टर अजय देवगन के लिए इस बार का बर्थडे बेहद खास रहा। एक तरफ भोला की कमाई में थोड़ा उछाल देखा गया, तो दूसरी ओर एक्टर ने अपने फैंस के साथ 54वां बर्थ डे सेलिब्रेट किया। 'सिंघम' एक्टर अजय देवगन ने रविवार को फैंस के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। लेकिन इसी बीच एक फैन ने उनके साथ ओछी हरकत की, जिससे कि अभिनेता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

फिल्म भोला के डायरेक्टर और एक्टर अजय देवगन के लिए इस बार का बर्थडे बेहद खास रहा। एक तरफ भोला की कमाई में थोड़ा उछाल देखा गया, तो दूसरी ओर एक्टर ने अपने फैंस के साथ 54वां बर्थ डे सेलिब्रेट किया। 'सिंघम' एक्टर अजय देवगन ने रविवार को फैंस के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। लेकिन इसी बीच एक फैन ने उनके साथ ओछी हरकत की, जिससे कि अभिनेता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। दरअसल, अजय देवगन को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके घर के बाहर फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

वह जैसे ही अपने घर से बाहर निकले, फैंस ने उन्हें घेर लिया। सभी फैंस अजय देवगन के साथ फोटो क्लिक कर आने के लिए उतावले हो पड़े। अजय ने सबके साथ सेल्फी क्लिक कराई, लेकिन इस बीच एक ने कुछ ऐसा किया एक्टर तुरंत गुस्से में आ गए। दरअसल, उस फैन ने अजय देवगन का हाथ पकड़ लिया। एक हाथ से उसने अभिनेता का हाथ पकड़ा और दूसरे से फोटो क्लिक कराने लगा। यह देखते ही अजय देवगन को गुस्सा आ गया।

Read More मुंबई: बैडमिंटन खेल रहे 10वीं के छात्र की एसी का करंट लगने से मौत

उन्होंने खुद पर किसी तरह काबू किया और अपने हाथ छुड़ाया, लेकिन उनके चेहरे पर गुस्से के भाव साफ नजर आ रहे थे। सिनेमाघरों में अजय देवगन की भोला तीन दिनों में 30 करोड़ के आसपास का कारोबार कर चुकी है। मूवी में उनकी परफॉर्मंस दर्शकों द्वारा तारीफ बटोर रही है। वहीं, 'भोला' के बाद अजय देवगन की अगली फिल्म 'मैदान' होगी। इसका पोस्टर शेयर किया जा चुका है। बोनी कपूर की फिल्म में अजय देवगन एक फुटबॉल कोच की भूमिका में नजर आएंगे। वह सैयद अब्दुल रहीम का किरदार प्ले करते नजर आएंगे।

Read More मंडी : झलोगी टनल के मुहाने पर पहाड़ दरक गया; सुरंग में 30 वाहन फंसे हैं, जबकि 100 लोगों को रेस्क्यू किया गया