प्याज की कीमतों में आई भारी गिरावट... APMC बाजार समिति ने दी नए रेट की जानकारी
There has been a huge fall in onion prices... APMC market committee has given information about new rates
14.jpg)
महाराष्ट्र में किसान प्याज के दाम को लेकर बड़े संकट का सामना कर रहे हैं. वाशी में कृषि उपज बाजार समिति के मुताबिक प्याज-आलू बाजार में प्याज की भारी आपूर्ति से कीमतों में तेजी से गिरावट आई है. बाजार में मंगलवार (29 मार्च) को प्याज-आलू मंडी में करीब 180 वाहन प्याज से लदे नजर आए.
नवी मुंबई : महाराष्ट्र में किसान प्याज के दाम को लेकर बड़े संकट का सामना कर रहे हैं. वाशी में कृषि उपज बाजार समिति के मुताबिक प्याज-आलू बाजार में प्याज की भारी आपूर्ति से कीमतों में तेजी से गिरावट आई है. बाजार में मंगलवार (29 मार्च) को प्याज-आलू मंडी में करीब 180 वाहन प्याज से लदे नजर आए.
थोक बाजार में प्याज के दाम जो 12 से 14 रुपये प्रति किलो के आसपास पहुंच गए थे, वो फिर से 8 से 10 रुपये प्रति किलो पर आ गए हैं. अच्छी आवक से थोक और खुदरा दोनों बाजारों में इसकी कीमतों में गिरावट आई है. व्यापारी ने कहा, "नए प्याज का वार्षिक सीजन शुरू हो चुका है और आलू का सबसे बड़ा थोक बाजार पिछले सप्ताह आ गया है." इस समय बड़े प्याज की कीमत 9-11 रुपये प्रति किलो चल रही है. हालांकि, छोटे वाले लगभग 7-9 रूपय प्रति किलोग्राम की कम कीमत पर उपलब्ध हैं.
बता दें कि किसान के खेतों में प्याज की फसल साल में दो बार होती है. प्याज की फसल के साथ ही उम्मीदें भी किसान की बंधी रहती है कि उसकी आमदनी बढ़ेगी. लेकिन किसान के खेत में उगने वाला प्याज किसान के ही आंखों में आंसू ला रहा है. क्योंकि किसान के खेतों में उगने वाला प्याज ग्राहक का इंतजार कर रहा है, क्योंकि व्यापारी बाजार में प्याज की कीमत कम होने के चलते खरीदारी करने नहीं पहुंच रहे हैं. साथ ही किसानों के खेतों में पड़ा प्याज सड़ने की तैयारी में हैं.