कांदिवली में स्थित शताब्दी हॉस्पिटल के अंदर बियर और शराब की बोतल मिलने पर हंगामा
Uproar after beer and liquor bottles were found inside Shatabdi Hospital located in Kandivali
.jpg)
कांदिवली में स्थित डॉ बाबासाहेब आंबेडकर शताब्दी अस्पताल के अंदर शराब और बीयर की बोतल मिलने पर आरपीआई के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है, उत्तर मुंबई जिला आरपीआई के अध्यक्ष रमेश गायकवाड ने आरोप लगाया है कि शताब्दी अस्पताल के अंदर शराब और बियर के बोतल मिले हैं.
मुंबई : मुंबई उपनगर के कांदिवली में स्थित डॉ बाबासाहेब आंबेडकर शताब्दी अस्पताल के अंदर शराब और बीयर की बोतल मिलने पर आरपीआई के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है, उत्तर मुंबई जिला आरपीआई के अध्यक्ष रमेश गायकवाड ने आरोप लगाया है कि शताब्दी अस्पताल के अंदर शराब और बियर के बोतल मिले हैं.
इतना ही नहीं रमेश गायकवाड ने कहा कि जब इस हॉस्पिटल के अंदर किसी मरीज के रिश्तेदार को नहीं छोड़ा जाता तो फिर अंदर शराब और बियर के बोतल कहां से आया हैं, क्या यहां के डॉक्टर और नर्स शराब पीते हैं, हॉस्पिटल के अंदर शराब कहा से आया कौन पीता है इसकी जांच होनी चाहिए। शताब्दी हॉस्पिटल कि डीन डॉक्टर प्रतिमा पाटील ने बताया कि इसकी रिपोर्ट बनाकर हम जांच करेंगे